विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2020

प्रियंका गांधी ने की बुनकरों से बात, हर संभव मदद का आश्वासन दिया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वाराणसी के बुनकरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की, बुनकरों से कहा कि हर नाइंसाफी के खिलाफ हम साथ खड़े हैं

प्रियंका गांधी ने की बुनकरों से बात, हर संभव मदद का आश्वासन दिया
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के बुनकरों से वीडियो कॉन्फ्रेंस करके बात की.
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुनकरों से वीडियो कॉन्फ्रेंस करके बात की और उन्हें पार्टी की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. पार्टी के प्रदेश मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि प्रियंका ने वाराणसी (Varanasi) के करीब 50 बुनकरों से बात करके उनकी तमाम समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुना. 

कुमार के मुताबिक, बुनकरों ने प्रियंका को बिजली की दरें बढ़ाए जाने से उत्पन्न समस्या के बारे में बताया और कहा कि इसकी वजह से उनके बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं. कुमार के मुताबिक, प्रियंका ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह पूर्व में किए गए अपने वादों से पीछे हट रही है.

कांग्रेस महासचिव ने बुनकरों को भरोसा दिलाया कि इस अन्याय के खिलाफ कांग्रेस हमेशा उनके साथ खड़ी है और वह सरकार से बुनकरों को हो रही समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह करेंगी. कुमार ने बताया कि प्रदेश के बुनकरों के साथ प्रियंका का यह संवाद आगे भी जारी रहेगा. इससे पहले प्रियंका ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ ऑनलाइन संवाद किया था.
(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com