विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2017

5 दिवसीय दौरे के बाद नई दिल्ली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह दो देशों का 5 दिवसीय दौरा करने के बाद स्वदेश लौटे गए. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की शुरुआत मंगलवार को इस्ररायल के तीन दिवसीय दौरे से शुरू हुई थी

5 दिवसीय दौरे के बाद नई दिल्ली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह दो देशों का 5 दिवसीय दौरा करने के बाद स्वदेश लौटे गए. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की शुरुआत मंगलवार को इस्ररायल के तीन दिवसीय दौरे से शुरू हुई थी. इसके बाद उन्होंने जर्मनी के हैम्बर्ग में जी-20 सम्मेलन में शिरकत की. पीएम मोदी इस दौरान इस्रायल का दौरा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बने थे. इस्रायल ने भी भारतीय पीएम के इस दौरे को ऐतिहासिक बताया. 
  
प्रधानमंत्री ने इस दौरान इस्रायल में रह रहे भारतीयों को तीन तोहफे दिए. उन्होंने घोषणा की कि इस्राइल में भारतीय मूल के लोगों को भारत के प्रवासी नागरिक (ओसीआई) का कार्ड मिलेगा, भले ही उन्होंने यहां अनिवार्य सैन्य सेवा दी हो. दूसरा दिल्ली, मुंबई और तेल अवीव के बीच सीधी विमान सेवा शुरू की जाएगी. इससे लोगों के बीच आपसी संबंधों को प्रोत्साहित किया जा सके. उन्होंने कहा कि यहां भारतीय समुदाय की पुरानी मांग को पूरा करते हुए इस्रारायल में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र भी खोला जाएगा. 

दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और इस्रारायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी वहां से जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के हैम्बर्ग पहुंचे थे. दो दिवसीय सम्मेलन के पूरा होने के बाद वह रविवार की सुबह स्वदेश लौट गए. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com