
उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना (उदय) की शुरूआत नवंबर 2015 में हुई थी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिजली कंपनियों ने इस साल 15,000 करोड़ रुपये की बचत की
उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना की शुरूआत नवंबर 2015 में
बिजली कंपनियों के 2.09 लाख करोड़ के लक्षित कर्ज का जिम्मा
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली की तीनों निजी बिजली कंपनियों को झटका, दो जजों की बेंच करेगी सुनवाई
उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना (उदय) की शुरूआत नवंबर 2015 में हुई. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि योजना से जुड़ने वाली बिजली वितरण कंपनियों के मार्च 2017 तक 15,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है. इसके अनुसार आपूर्ति की औसत लागत (एसीएस) तथा औसत कमाई (एआरआर) के बीच अंतर करीब 14 प्रतिशत प्रति इकाई कम हुआ है. वहीं एटी एंड सी (सकल तकनीकी और वाणिज्यिक) नुकसान करीब एक प्रतिशत घटा है.
यह भी पढ़ें: बिजली की दरों को कम करने से डूबा कर्ज और बढ़ेगा : इंडियन बैंक्स एसोसिएशन
मंत्रालय ने कहा कि इन राज्यों ने 2015-16 और 2016-17 के लिये उदय योजना में उपलब्ध एफआरबीएम कानून से कर्ज में छूट के तहत अपनी बिजली वितरण कंपनियों के 2.09 लाख करोड़ रुपये का लक्षित कर्ज का जिम्मा लिया है.
(इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं