पोस्टकार्ड के एडिटर महेश हेगड़े (फाइल फोटो)
बेंगलुरु:
बेंगलुरु में दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने के मक़सद से फ़र्ज़ी खबर चलाने के आरोप में एक वेबसाइट के एडिटर महेश हेगड़े को गिरफ़्तार किया गया है. महेश हेगड़े postcard.news नाम की वेबसाइट चलाते हैं. 11 मार्च को वेबसाइट पर एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें एक जैन मुनि श्री उपाध्याय मयंक सागर जी महाराज पर मुस्लिम शख़्स के हमला करने की बात थी. जबकि हकीकत में जैन मुनि के साथ सड़क दुर्घटना हुई थी. एक बाइक ने पीछे से उनकी गाड़ी में टक्कर मारी थी. जिसकी वजह से जैन मुनि और उनका अनुयायी नीचे गिर गए और उन्हें चोटें आईं थी.
वेबसाइट के एडिटर महेश हेगड़े पर पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. फ़िलहाल कोर्ट ने हेगड़े को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस गिरफ़्तारी को लेकर बीजेपी राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है. सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं ने #ReleaseMaheshHegde हैशटैग से अभियान शुरू कर दिया है.
VIDEO: पोस्टकार्ड न्यूज वेबसाइट के एडिटर महेश हेगड़े गिरफ्तार
वेबसाइट के एडिटर महेश हेगड़े पर पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. फ़िलहाल कोर्ट ने हेगड़े को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस गिरफ़्तारी को लेकर बीजेपी राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है. सोशल मीडिया पर बीजेपी नेताओं ने #ReleaseMaheshHegde हैशटैग से अभियान शुरू कर दिया है.
VIDEO: पोस्टकार्ड न्यूज वेबसाइट के एडिटर महेश हेगड़े गिरफ्तार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं