विज्ञापन

पोर्श दुर्घटना मामला: पुलिस को ससून अस्पताल के 3 कर्मचारियों पर मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी मिली

यहां कल्याण नगर में 19 मई को तेज रफ्तार पोर्श कार की टक्कर से बाइक सवार मध्यप्रदेश के रहने वाले आईटी के दो पेशेवरों की मौत हो गई थी. कार को कथित रूप से शराब के नशे में एक नाबालिग लड़का चला रहा था.

पोर्श दुर्घटना मामला: पुलिस को ससून अस्पताल के 3 कर्मचारियों पर मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी मिली
पुणे:

पुणे में 19 मई को पोर्श कार से हुई दुर्घटना के मामले में पुलिस को ससून अस्पताल के कर्मचारियों डॉ.अजय तावड़े, डॉ. श्रीहरि हल्नोर और अतुल घाटकांबले पर मुकदमा चलाने के लिए महाराष्ट्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. एक स्थानीय अदालत को बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गयी.

यहां कल्याण नगर में 19 मई को तेज रफ्तार पोर्श कार की टक्कर से बाइक सवार मध्यप्रदेश के रहने वाले आईटी के दो पेशेवरों की मौत हो गई थी. कार को कथित रूप से शराब के नशे में एक नाबालिग लड़का चला रहा था.

तावड़े, हल्नोर और घाटकांबले पर 17 वर्षीय आरोपी के रक्त के नमूनों की अदला-बदली कर शराब परीक्षण को अमान्य किए जाने में संलिप्त होने का भी आरोप है.

विशेष सरकारी अभियोजक शिशिर हिरय ने कहा, ‘‘हमने आज अदालत को बताया कि पुलिस को मामले में तावड़े, हल्नोर और घाटकांबले के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई है. सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने या आरोप तय करने के लिए ऐसी मंजूरी अनिवार्य है.''इस मामले में तावड़े, हल्नोर, घाटकांबले के साथ नाबालिग के माता-पिता और दो बिचौलिए जेल में हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
6 कुतुबमीनारों से भी ऊंचा... सऊदी बना रहा क्या ऐसा कि गुस्से में हैं मुसलमान
पोर्श दुर्घटना मामला: पुलिस को ससून अस्पताल के 3 कर्मचारियों पर मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी मिली
दिल्ली में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी की वजह से CJI ने सुबह की सैर बंद कर दी 
Next Article
दिल्ली में वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी की वजह से CJI ने सुबह की सैर बंद कर दी 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com