विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2012

राष्ट्रपति से मिले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और और यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि यह मुलाकात कैबिनेट में संभावित फेरबदल के चलते हुई है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और और यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि यह मुलाकात कैबिनेट में संभावित फेरबदल के चलते हुई है।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज दिन में राष्ट्रपति से समय लेकर मुलाकात की थी जबकि सोनिया गांधी ने शाम को समय लेकर राष्ट्रपति से मुलाकात की।

केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। सरकार के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच लगभग एक घंटा बातचीत हुई। राष्ट्रपति भवन की ओर से आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया गया कि इस बैठक में किन विषयों पर चर्चा हुई।

इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक के कुछ सदस्यों के मंत्रिपरिषद से हटने से रिक्त हुए स्थानों को भरने के लिए जल्द ही मंत्रिपरिषद में फेरबदल हो सकता है।

सूत्र बता रहे हैं कि शुक्रवार को कैबिनेट में फेरबदल किया जा सकता है। कैबिनेट में छह मंत्रियों के पद रिक्त हैं जबसे ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने सरकार से समर्थन वापसी के बाद अपने मंत्रियों को भी वापस बुला लिया था।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sonia Gandhi, सोनिया गांधी, PM Manmohan Singh, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, President Pranab Mukherjee, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कैबिनेट फेरबदल, Cabinet Reshuffle