भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के सपने को हकीकत में बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 'मेक इन इंडिया' कैंपेन की शुरुआत की।
इस महत्वाकांक्षी अभियान की शुरुआत के दौरान मोदी के केंद्रीय मंत्री परिषद के सहयोगी व कई जाने-माने उद्योगपति भी मौजूद थे। मोदी ने इसके लिए 'मेकइनइंडिया.कॉम' वेबसाइट शुरू की और इसके साथ विकास के 25 क्षेत्रों से संबंधित विवरणिका भी जारी की।
इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि अविश्वास से नहीं, विश्वास से शुरुआत करें। हर देशवासी का भरोसा मेरी सरकार का मंत्र है। पीएम ने कहा कि सिर्फ काम-काज के अच्छी तरह संचालन की ही नहीं, बल्कि प्रभावी संचालन की भी जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया अभियान के उद्घाटन समारोह में कहा, मैं सिर्फ अच्छे राजकाज की बात नहीं करता हूं। मैं प्रभावी और सरल व्यवस्था की बात करता हूं। समारोह में सायरस मिस्त्री, मुकेश अंबानी, अजीम प्रेमजी, कुमार मंगलम बिड़ला, चंदा कोचर और वाय सी देवेश्वर समेत वरिष्ठ उद्योगपति और कारोबार जगत की अन्य बड़ी हस्तियां शामिल थीं।
प्रधानमंत्री ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का निवेश के लिए आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार न सिर्फ ‘पूर्व की ओर देखो’ की नीति बल्कि ‘पश्चिम को जोड़ो’ की नीति भी अपना रही है।
मोदी ने कहा, हम राजमार्ग चाहते हैं। हम डिजिटल इंडिया के लिए सूचना मार्ग भी चाहते हैं। पिछले दो-तीन साल के हालात का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कंपनियां देश से बाहर जाने पर विचार कर रही थीं। उन्होंने कहा कि राजग की तीन महीने की सरकार ने देश में कारोबार की प्रक्रिया आसान बनाने पर ध्यान देकर इस रझान को बदला है।
उन्होंने सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण की भागीदारी बढ़ाने के लिए सार्व जनिक निजी भागीदारी और कौशल विकास पर जोर देते हुए कहा, सरकार विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। यह राजनीति नहीं बल्कि आस्था का सवाल है। मोदी ने कहा कि विश्व एशिया में आने के लिए तैयार है और भारत बेहतरीन गंतव्य है, क्योंकि यह गतिशील लोकतंत्र है, जहां जनांकिकीय लाभ (युवा आबादी) और बड़ा बाजार है।
मोदी ने कहा कि देश को वैश्विक विनिर्माण उद्योग का प्रमुख केन्द्र बनाने की दिशा में ‘मेक इन इंडिया’ एक बड़ा कदम है।
उन्होंने कहा, हमें निवेशकों को आमंत्रण देने की जरूरत नहीं है, बल्कि हमें उन्हें पता बताने की जरूरत है कि यह जगह है, यहां निवेश कीजिए। यहां लोकतंत्र है, युवा कुशल शक्ति है और मांग है, पूरी दुनिया में केवल हिन्दुस्तान ही वह जगह है जहां ये तीनों हैं। ऐसे में हर गली में पता ढूंढते हुए कई वास्कोटीगामा यहां आएंगे। वाणिज्य राज्य मंत्री ने कहा कि कारोबार सुगम बनाने के लिए कई तरह की पहल की गई हैं और सरकार लाइसेंस की प्रक्रिया एवं नियंत्रण की मुश्किलें खत्म करने और भारत को उच्च वृद्धि की दिशा में ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर टाटा समूह के अध्यक्ष सायरस मिस्त्री ने श्रम कानून में सुधार की जरूरत पर बल दिया। मिस्त्री ने देश में उपलब्ध मानव संसाधन और एक अरब डॉलर से अधिक के उपभोक्ता बाजार को अहम् बताया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर लागू होने से भारत एक साझा बाजार बन जाएगा और कुल मिलाकर यह ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को मजबूत बनाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले 12-15 महीनों में 1.80 लाख करोड़ रुपये के निवेश के फलस्वरूप 1.25 लाख रोजगार सृजित होंगे।
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश में मजबूत भौतिक बुनियादी ढांचा खड़ा करने के साथ-साथ डिजिटल नेटवर्क भी खड़ा करने पर ध्यान देगी, ताकि भारत कार से लेकर सॉफ्टवेयर, उपग्रह से लेकर पनडुब्बी और कागज से लेकर बिजली तक के विनिर्माण का विश्वस्तरीय केंद्र बन सके। पीएम के भाषण के मुख्य अंश :
- हमने निवेशकों के देश से बाहर जाने का रुझान बदला है
- सरकार का मंत्र, सबका भरोसा
- संसद के बाहर से भी बदलाव संभव
- एफडीआई पर मेरा नजरिया लोगों से अलग
- भारत के लिए एफडीआई का मतलब फर्स्ट डेवलप इंडिया
- हर देशवासी का भरोसा मेरी सरकार का मंत्र
- उद्योगों का सरकार पर भरोसा जरूरी
- विदेशी भारत को केवल बाजार न समझें
- रोजगार बढ़ेगा तो क्रय शक्ति बढ़ेगी
- गरीबी से मीडिल क्लास की और जाना अच्छा संकेत
- निवेशकों के लिए सुरक्षा का भाव जरूरी
- स्किल डेवलपमेंट से बदलेंगे मौजूदा हालात
- सरकार होने से ज्यादा जरूरी सरकार का एहसास होना है
- निवेशकों को कारगर गवर्नेंस चाहिए
- निवेशकों का पैसा डूबेगा नहीं
- भारत के युवा को कोई प्रश्न नहीं कर सकता
- मंगलयान के जरिये हमने अपनी प्रतिभा दिखाई है
- कानून अपना काम करे, कंपनियां सरकार के प्रति अपनी जिम्मेदारियां निभाए
- हर व्यक्ति को जानकारी हथेली पर मिले
- लुक ईस्ट के साथ-साथ लिंक वेस्ट जरूरी
- हमारी सरकार विकास को समर्पित है
- वेल्थ आउट ऑफ वेस्ट मैनेजमेंट करें
- वेस्ट मैनेजमेंट में अपार संभावनाएं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं