विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2023

PM मोदी आज 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों से करेंगे बात, महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात

पीएम मोदी आज भारतीय जन औषधि परियोजना और प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र से संबंधित महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे. 

PM मोदी आज  'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों से करेंगे बात, महिलाओं को देंगे बड़ी सौगात
पीएम मोदी आज 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों से करेंगे बातचीत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों से बातचीत (PM Modi With Talk With Viksit Bharat Sankalp Yatra Beneficiaries) करेंगे. इसके अलावा महिलाओं समेत सभी देशवासियों को बड़ी सौगात देंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी भारतीय जन औषधि परियोजना और प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र से संबंधित महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे. पीएम मोदी  ‘प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र' और देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 25,000 किए जाने के अभियान की भी शुरुआत करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को दी.

ये भी पढ़ें-ग़ाज़ा युद्धविराम की डेडलाइन नजदीक आते ही 30 फिलिस्तीनी कैदियों को किया गया रिहा

खूंटी से हुई थी विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत

पीएम ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से पूरे देश में केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की थी. इसका यह उद्देश्य है कि सरकार की प्रमुख योजनाओं के लाभ से कोई वंचित न रह जाए और समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक यह पहुंचे. महिलाओं के नेतृत्व में विकास सुनिश्चित करने के प्रधानमंत्री के प्रयासों को रेखांकित करते हुए पीएमओ ने कहा, ‘इस दिशा में एक और कदम उठाते हुए पीएम मोदी ‘प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र' की शुरुआत करेंगे. यह केंद्र महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ड्रोन प्रदान करेगा, ताकि इस तकनीक का उपयोग उनके द्वारा आजीविका सहायता के लिए किया जा सके.'

महलाओं को दिए जाएंगे 15 हजार ड्रोन

पीएमओ के मुताबिक, अगले तीन सालों के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों को 15,000 ड्रोन प्रदान किए जाएंगे और महिलाओं को ड्रोन उड़ाने और इस्तेमाल करने के लिए जरूरी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. यह पहल कृषि में प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रोत्साहित करेगी. स्वास्थ्य सेवा को किफायती और आसानी से सुलभ बनाने के प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि का उल्लेख करते हुए पीएमओ ने कहा कि इस दिशा में एक बड़ी पहल जन औषधि केंद्र की स्थापना रही है. पीएमओ ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री झारखंड के देवघर स्थित एम्स में देश के 10,000 वें जन औषधि केंद्र का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा, प्रधानमंत्री देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के लिए कार्यक्रम भी शुरू करेंगे. 

महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान करने और जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने संबंधी पहल की घोषणा प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के दौरान की थी. पीएमओ ने कहा, ‘यह कार्यक्रम इन वादों को पूरा करने का प्रतीक है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com