फाइल फोटो
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल के लिए रवाना होंगे, जहां वह 26−27 नवंबर को काठमांडू में होनेवाले 18वें सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, हालांकि इससे पहले वह आज नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव, प्रधानमंत्री सुशील कोइराला समेत कई बड़े नेताओं से अलग−अलग मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल को 200 बेड की क्षमता वाला ट्रॉमा सेंटर और नेपाली सेना के लिए लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव सौगात के तौर पर देंगे।
ट्रॉमा सेंटर को भारत ने 150 करोड़ रुपये की लागत से बनवाया है, जबकि ध्रुव हेलीकॉप्टर की लागत लगभग 40 करोड़ रुपये है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नेपाल में पीएम मोदी, ध्रुव हेलीकॉप्टर, नेपाल, सार्क सम्मेलन, PM Narendra Modi, Narendra Modi In Nepal, Modi In Nepal, Dhruv Helicopter