प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में लोक देवता भगवान देवनारायण के अवतार महोत्सव समारोह में शामिल होंगे. भगवान देवनारायण की विशेष रूप से गुर्जर समाज में बड़ी मान्यता है. भगवान देवनारायण के 1111 वें अवतरण महोत्सव का यह कार्यक्रम मालासेरी डूंगरी गांव में आयोजित किया जा रहा है. पीएम मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित भी कर सकते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 28 जनवरी को राजस्थान के भीलवाड़ा में सुबह 11:30 बजे भगवान देवनारायण जी के 1111वें अवतार महोत्सव समारोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी हैं. भगवान देवनारायण राजस्थान के लोगों द्वारा पूजे जाते हैं, और उनके अनुयायी देश भर में हैं. उन्हें विशेष रूप से उनके जनसेवा के कार्यों के लिए पूजा जाता है.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी का यह दौरा राजनीतिक नहीं है, लेकिन यह आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी को राजनीतिक लाभ जरूर देगा. गुर्जर समुदाय का राज्य की कई विधानसभा सीटों, विशेष रूप से पूर्वी राजस्थान में अच्छा खासा प्रभाव है. गुर्जर समुदाय कांग्रेस से निराश है क्योंकि गुर्जर समुदाय से आने वाले सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया और इसका फायदा भाजपा को होगा और प्रधानमंत्री की रैली का बड़ा असर होगा.