विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2022

मुलायम सिंह यादव के निधन पर PM मोदी, राष्ट्रपति, सोनिया- राहुल गांधी और गृहमंत्री ने जताया दुख

पीएम मोदी (PM Modi) ने ट्वीट में लिखा, "मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आपातकाल (Emergency) के दौरान लोकतंत्र के प्रमुख सैनिक थे. रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया. उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे."

मुलायम सिंह यादव के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक.

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव ने 10 अक्टूबर को सुबह 8:16 बजे आखिरी सांस लीं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निधन की पुष्टि करते हुए कहा, मेरे आदरणीय पिजा जी और सबके नेता जी नहीं रहे. इस पर पीएम मोदी ने गहरा दुख जताया है.

पीएम मोदी ने लिखा, "मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे. रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया. उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे."

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, "मुलायम सिंह जी का निधन मेरे लिए पीड़ादायक है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "जब हम अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम कर रहे थे, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बार मुलाकातें हुईं. ये मुलाकातें लगातार जारी रहींं. मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक रहता था. उनका निधन मुझे पीड़ा दे रहा है. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना. "ओम शांति".

पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव से जुड़े आज अपने पहले ट्वीट में लिखा, " श्री मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे. उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे. उन्होंने लगन से लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. 

मुलायम सिंह यादव के निधन पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, " श्री मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं. ‘धरती पुत्र' मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे. उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे. उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं!. 

मुलायम सिंह यादव के निधन पर कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शोक संदेश जारी किया है. सोनिया ने लिखा, "मुलायम सिंह यादव जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. समाजवादी विचारों की एक मुखर आवाज आज मौन हो गई.... दिवंगत आत्मा को नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि.

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताया है. लिखा,  "श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन एक बेहद दु: खद समाचार है. वो जमीनी राजनीति से जुड़े एक सच्चे योद्धा थे. मैं अखिलेश यादव समेत सभी शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं."

गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, "मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे. आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई. वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएँगे. उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है.

समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " समाजवाद की मुखर आवाज वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह जी का निधन दुखद है. वे सदैव वंचित वर्ग के कल्याण को समर्पित रहे. उनके अधिकारों की रक्षा के लिए बढ़ती आयु व अस्वस्थता के बावजूद मुलायम जी लोक सभा में सक्रिय रहते थे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. परिजनों के प्रति संवेदनाएं. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "राजनीति में विरोधी होने के बावजूद मुलायम सिंह जी से सबसे अच्छे संबंध थे. जब भी उनसे भेंट होती तो वे बड़े खुले मन से अनेक विषयों पर बात करते. अनेक अवसरों पर उनसे हुई बातचीत मेरी स्मृति में सदैव तरोताज़ा रहेगी. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएँ.

राजद मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने ट्वीट किया, "समाजवादी वटवृक्ष सपा संरक्षक आदरणीय मुलायम सिंह जी के निधन की खबर से मर्माहत हूँ. देश की राजनीति में एवं वंचितों को अग्रिम पंक्ति में लाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा. उनकी यादें जुड़ी रहेगी. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।विनम्र श्रद्धांजलि.

Video: "आपातकाल के प्रमुख सैनिक"; मुलायम सिंह यादव को पीएम की श्रद्धांजलि | पढ़ें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"गहन शोध करें" : नये आपराधिक कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट
मुलायम सिंह यादव के निधन पर PM मोदी, राष्ट्रपति, सोनिया- राहुल गांधी और गृहमंत्री ने जताया दुख
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई की लोकल ट्रेन में किया सफर, यात्रियों से की चर्चा
Next Article
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई की लोकल ट्रेन में किया सफर, यात्रियों से की चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com