विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2014

पीएम मोदी आज मुंबई में करेंगे अस्पताल का उद्घाटन, उद्धव को भी कार्यक्रम में आने का न्योता

पीएम मोदी आज मुंबई में करेंगे अस्पताल का उद्घाटन, उद्धव को भी कार्यक्रम में आने का न्योता
पीएम नरेंद्र मोदी की फाइल तस्वीर
मुंबई:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई के गिरगांव में होंगे, जहां वह सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

प्रधानमंत्री दोपहर दो बजे मुंबई के लिए रवाना होंगे और शाम सात बजे वापस दिल्ली लौट आएंगे। इस समारोह में शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को भी आमंत्रित किया गया है। हालांकि उद्धव के कार्यक्रम में शरीक होने की पुष्टि नहीं हो पाई है।

महाराष्ट्र के सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इस समारोह में शामिल होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल, नितिन गडकरी, पीएम मोदी मुंबई में, अस्पताल का उद्घाटन, Narendra Modi, PM Narendra Modi, Sir HN Reliance Foundation Hospital, PM Narendra Modi In Mumbai, Hospital Inaugration