"भारत में तकनीक की मदद से सशक्त हो रही महिलाएं" : PM मोदी ने बिल गेट्स को बताया

बातचीत में महिलाओं के लिए स्थायी आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए पारंपरिक प्रथाओं को पुनर्जीवित करने के महत्व पर चर्चा की गई.

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल अंतर को पाटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और विशेष रूप से ‘नमो ड्रोन दीदी' जैसे अभिनव कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के महत्व पर जोर दिया. समाजसेवी और व्यवसायी बिल गेट्स के साथ एक संवाद के दौरान उन्होंने भारत में लैंगिक समानता और आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने में डिजिटल समावेशन की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया.

इस दौरान उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को प्रौद्योगिकी और प्रशिक्षण तक पहुंच प्रदान करके उनके जीवन को बदलने के लिए अपने दृष्टिकोण को भी रेखांकित किया.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं तकनीक उनके हाथों में देना चाहता हूं और मनोवैज्ञानिक बदलाव लाना चाहता हूं. गांव में हर किसी को यह महसूस होना चाहिए कि वे अपने गांव को बदल रहे हैं.''

इसके जवाब में गेट्स ने प्रौद्योगिकी समावेशन को बढ़ावा देने और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए भारत के सक्रिय प्रयासों की सराहना की.

उन्होंने पारंपरिक प्रथाओं को पुनर्जीवित करने और कृषि जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने में सरकार और उनके फाउंडेशन जैसे संगठनों के बीच सफल सहयोगी पहलों पर प्रकाश डाला.

गेट्स ने कहा कि भारत के पास तकनीक है जिसे सभी के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है और इससे उन लोगों के उत्थान में मदद मिलती है जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बातचीत में महिलाओं के लिए स्थायी आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए पारंपरिक प्रथाओं को पुनर्जीवित करने के महत्व पर चर्चा की गई.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)