प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल अंतर को पाटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और विशेष रूप से ‘नमो ड्रोन दीदी' जैसे अभिनव कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के महत्व पर जोर दिया. समाजसेवी और व्यवसायी बिल गेट्स के साथ एक संवाद के दौरान उन्होंने भारत में लैंगिक समानता और आर्थिक सशक्तीकरण को बढ़ावा देने में डिजिटल समावेशन की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं तकनीक उनके हाथों में देना चाहता हूं और मनोवैज्ञानिक बदलाव लाना चाहता हूं. गांव में हर किसी को यह महसूस होना चाहिए कि वे अपने गांव को बदल रहे हैं.''
उन्होंने पारंपरिक प्रथाओं को पुनर्जीवित करने और कृषि जैसे क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने में सरकार और उनके फाउंडेशन जैसे संगठनों के बीच सफल सहयोगी पहलों पर प्रकाश डाला.
बातचीत में महिलाओं के लिए स्थायी आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए पारंपरिक प्रथाओं को पुनर्जीवित करने के महत्व पर चर्चा की गई.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं