पीएम नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना में राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य को पहले जनता चाहिए, परिवार पहले नहीं. पीएम ने केसीआर के "अंधविश्वासों" पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सामाजिक न्याय में सबसे बड़ी बाधा बन रहा है.
इसी के साथ पीएम ने कहा कि विपक्षी दल गठबंधन बनाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उन्हें एजेंसियों द्वारा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच का डर है. पीएम मोदी ने राज्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार के डिजिटल लेनदेन और ऑनलाइन भुगतान पर जोर देने से भ्रष्टाचार में काफी कमी आई है क्योंकि ऐसे लेनदेन को ट्रैक किया जा सकता है.
उन्होंने कहा, "जन धन, आधार और मोबाइल की त्रि-शक्ति के माध्यम से, हम सभी फर्जी लाभार्थियों को हटाने में सक्षम हैं. गरीबों को सीधे उनके खातों में पैसा मिल रहा है. पहले, गरीबों के लिए पैसे और राशन को धोखाधड़ी के माध्यम से लूट लिया गया था," पीएम मोदी ने कहा कि बहुत से लोग उनसे पूछते हैं कि वह कैसे थकते नहीं हैं. उन्होंने कहा, "मैं थकता नहीं हूं क्योंकि हर दिन मैं 2-2.5 किलो गालियां खाता हूं..भगवान ने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया है कि यह मेरे अंदर पोषण में परिवर्तित हो जाता है."
इस दौरान पीएम ने ये भी कहा कि मुझे गाली दो, बीजेपी को गाली दो, लेकिन अगर तुम तेलंगाना के लोगों को गाली दोगे तो तुम्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में केंद्र की विकास योजनाओं को जानबूझकर बाधित करने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : "लोग CM चुनने जा रहे हैं, PM नहीं" : हिमाचल प्रदेश चुनाव पर एनडीटीवी से बोले विक्रमादित्य सिंह
ये भी पढ़ें : MP : "भारत जोड़ो यात्रा' की कमान शिवराज सरकार के समर्थक निर्दलीय MLA को, BJP ने साधा निशाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं