विज्ञापन

हमें अर्बन नक्सल को पहचानना होगा.., राष्ट्रीय एकता दिवस पर बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज से सरदार पटेल का 150वां जन्मजयंती वर्ष शुरू हो रहा है. आने वाले 2 वर्षों तक देश, सरदार पटेल की 150वीं जन्मजयंती का उत्सव मनाएगा.

हमें अर्बन नक्सल को पहचानना होगा.., राष्ट्रीय एकता दिवस पर बोले PM मोदी
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि इस बार का राष्ट्रीय एकता दिवस अद्भुत संयोग लेकर आया है. एक तरफ आज हम एकता का उत्सव मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दीपावली का पावन पर्व है. दीपावली दीपों के माध्यम से पूरे देश को जोड़ती है, पूरे देश को प्रकाशमय कर देती है. अब तो दीपावली का पर्व भारत को दुनिया से भी जोड़ रहा है. अनेक देशों में इसे राष्ट्रीय उत्सव की तरह मनाया जा रहा है. 

आज से सरदार पटेल का 150वां जन्मजयंती वर्ष शुरू हो रहा है. आने वाले 2 वर्षों तक देश, सरदार पटेल की 150वीं जन्मजयंती का उत्सव मनाएगा. ये भारत के प्रति उनके असाधारण योगदान के प्रति देश की कार्यांजलि है.  पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत को आजादी मिली थी, तब दुनिया में कुछ लोग थे जो भारत के बिखरने का आकलन कर रहे थे. उन्हें जरा भी उम्मीद नहीं थी कि सैकड़ों रियासतों को जोड़ कर एक भारत का निर्माण हो पाएगा, लेकिन सरदार साहब ने ये करके दिखाया.

ये इसलिए संभव हुआ क्योंकि सरदार साहब व्यवहार में यथार्थवादी, संकल्प में सत्यवादी, कार्य में मानवतावादी और ध्येय में राष्ट्रवादी थे. प्रधानमंत्री ने कहा कि "हमने वन नेशन, वन टैक्स सिस्टम जीएसटी बनाया, अब हम वन नेशन वन इलेक्शन  पर काम कर रहे हैं". 

प्रधानमंत्री ने कहा कि एकता के इस मंत्र को हमें कभी भी कमजोर नहीं पड़ने देना है। हर झूठ का मुकाबला करना है, एकता के मंत्र को जीना है. ये एकता, तेज आर्थिक विकास के लिए, विकसित भारत बनाने के लिए, समृद्ध भारत बनाने के लिए जरूरी है. ये एकता, सामाजिक सद्भाव की जड़ी बुटी है. एकता बनाए रखना है. आइए, हम एक होकर एक साथ आगे बढ़ें. 

ये भी पढ़ें-:

उनका व्यक्तित्व हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा, पीएम मोदी ने दी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: