विज्ञापन

VIDEO: पीएम मोदी ने किया नन्हीं 'दीपज्योति' का वेलकम, चलना सिखाया और खूब लुटाया प्यार

पीएम मोदी ने अपने आवास में नन्हीं दीपज्योति का स्वागत बहुत ही धूमधाम से किया. उन्होंने गाय के बच्चे को खूब प्यार और दुलार किया.

VIDEO: पीएम मोदी ने किया नन्हीं 'दीपज्योति' का वेलकम, चलना सिखाया और खूब लुटाया प्यार
पीएम आवास में गाय का वेलकम.
दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी के घर में नए मेहमान की एंट्री हुई है. इस नन्हे मेहमान को पीएम मोदी (Baby Cow In PM House) दुलारते और पुचकारते नजर आ रहे हैं. यह मेहमान गाय का बच्चा है, जिसका जन्म हाल ही में हुआ है. पीएम मोदी ने इसका नाम दीपज्योति (Deepjyoti)  रखा है. गाय का ये नन्हा बच्चा देखने में बहुत ही मनमोहक है. पीएम मोदी ने इसकी तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की हैं. तस्वीरों में पीएम मोदी नन्हीं दीपज्योति को दुलार करते नजर आ रहे हैं. वहीं गाय का बच्चा भी पीएम मोदी के साथ बहुत ही सहज दिखाई दे रहा है.

पीएम मोदी ने कहा हमारे शास्त्रों में कहा गया है, ' गाव: सर्वसुख प्रदा:' प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है, इसलिए, मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है.

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी नन्ही दीपज्योति को अपने पूजा स्थल पर लेकर गए और उसका पूजन किया. पीएम ने उसके गले में फूलों की माला पहनाकर उसका स्वागत किया. इसके साथ ही उसे एक कपड़ा भी उढ़ाया. 

Latest and Breaking News on NDTV

दीपज्योति का स्वागत करने के बाद पीएम मोदी ने उसे खूब दुलारा और अपनी गोद में बिठा लिया. वह कभी उसके सिर पर हाथ फेरते तो कभी उसे दुलार करते. नन्हा मेहमान भी पीएम के साथ काफी सहज दिखाई दे रहा है.  

Latest and Breaking News on NDTV

दीपज्योति को दुलार रहे पीएम मोदी काफी खुश नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी कभी उसे चला रहे हैं तो कभी उसे दुलार कर रहे हैं.पीएम मोदी गाय के नन्हें बच्चे को  देखकर काफी भावुक दिखाई दे रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

इन तस्वीरों को देखकर ये जानना मुश्किल नहीं है कि पीएम मोदी के मन में जानवरों के लिए कितना प्यार है. इन तस्वीरों में पीएम का दीपज्योति संग एक अलग ही बॉन्ड नजर आ रहा है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com