प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन (New Parliament Building Inauguration) को देश को समर्पित किया. नए भवन का उद्घाटन वैदिक विधि विधान और सर्व धर्म प्रार्थना के साथ किया गया. पीएम ने यहां 'सेंगोल' को भी स्थापित किया. इस दौरान पीएम के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद थे. हालांकि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित कुछ विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया. वहीं बीजेपी के साथ ही बीजू जनता दल, तेलुगुदेशम, बसपा और वाईएसआरसीपी जैसी पार्टियों ने इस समारोह का समर्थन किया.
LIVE Updates on New Parliament Inauguration :
प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद भवन ने करीब 60,000 श्रमिकों को रोजगार देने का काम किया है. इनके श्रम को समर्पित एक डिजिटल गैलेरी भी बनाई गई है. आज जब हम लोकसभा और राज्यसभा को देखकर उत्सव मना रहे हैं तो मुझे संतोष है कि हमने देश में 30,000 से ज़्यादा नए पंचायत भवन भी बनाए हैं. पंचायत भवन से लेकर संसद भवन तक हमारी निष्ठा एक ही है.
पीएम ने कहा, आज इस ऐतिहासिक अवसर पर कुछ देर पहले संसद की नई इमारत में पवित्र सेंगोल की भी स्थापना हुई है. महान चोल साम्राज्य में सेंगोल को कर्तव्य पथ का, राष्ट्र पथ का प्रतीक माना जाता था. राजा जी और अधिनम के संतों के मार्ग दर्शन में यही सेंगोल सत्ता के हस्तातंरण का प्रतीक बना था.
पीएम मोदी ने कहा कि यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का साधन बनेगा. यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा. यह नया भवन विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धी होते हुए देखेगा.
पीएम ने कहा कि आज इस ऐतिहासिक अवसर पर कुछ देर पहले संसद की नई इमारत में पवित्र सेंगोल की भी स्थापना हुई है. महान चोल साम्राज्य में सेंगोल को कर्तव्य पथ का, सेवा पथ का, राष्ट्र पथ का प्रतीक माना जाता था. राजा जी और अधिनम के संतों के मार्ग दर्शन में यही सेंगोल सत्ता के हस्तातंरण का प्रतीक बना था. तमिलनाडु से विशेष तौर पर अधिनम के संत भवन में हमें आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुए थे.
PM मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर विशेष डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का किया जारी pic.twitter.com/3Kn497pk3p
- NDTV India (@ndtvindia) May 28, 2023
"नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा" : नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद बोले #PMModi pic.twitter.com/nkgKIPLPpO
- NDTV India (@ndtvindia) May 28, 2023
🔴 Watch LIVE : नए संसद भवन के भव्य उद्घाटन के बाद PM मोदी का संबोधन https://t.co/3Yfai5Jc0Y
- NDTV India (@ndtvindia) May 28, 2023
प्रधानमंत्री ने कहा, यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का साधन बनेगा. यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा. यह नया भवन विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धी होते हुए देखेगा. नए रास्तों पर चलकर ही नए प्रतिमान गढ़े जाते हैं. आज नया भारत नए लक्ष्य तय कर रहा है. नया जोश है, नई उमंग है, दिशा नई है, दृष्टि नई है.
पीएम ने कहा देश आज़ादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. आज सुबह ही संसद भवन परिसर में सर्व पंथ प्रार्थना हुई है. मैं सभी देशवासियों को इस स्वर्णिम क्षण की बहुत बधाई देता हूं. यह सिर्फ भवन नहीं है, यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है.
नए संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 28 मई 2023 का यह दिन ऐसा ही शुभ अवसर है. देश आज़ादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. आज सुबह ही संसद भवन परिसर में सर्व पंथ प्रार्थना हुई है. मैं सभी देशवासियों को इस स्वर्णिम क्षण की बहुत बधाई देता हूं. यह सिर्फ भवन नहीं है यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. यह हमारे लोकतंत्र का मंदिर है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन से वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए 75 रुपए के विशेष सिक्के जारी किए। pic.twitter.com/nDqyMvj1xM
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डाक टिकट और सिक्का जारी किया.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदेश को पढ़ते हुए राज्यसभा के उपसभापति ने कहा कि संसद के नए भवन के उद्घाटन का ये अवसर भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज़ रहेगा. नए संसद भवन का उद्घाटन हमारी विविधता को भारतभूमि के सबसे उत्तरी छोर से दक्षिणी बिन्दु तक, पूर्वी सीमा से पश्चिमी तटरेखा तक रहने वाले सभी देशवासियों के लिए गौरव और अतुलनीय आनंद का अवसर है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के संदेश को पढ़ते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की अभूतपूर्वक विकास यात्रा की इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घड़ी और गौरव क्षण में मुझे पूरे देश को बधाई देते हुए बहुत खुशी है. मुझे यकीन है कि इस अमृत काल में बना नया संसद भवन आगे भी हमारे विकास का साक्षी रहेगा.
उपसभापति हरिवंश ने कहा कि आने वाले वर्षों में परिसीमन के कारण सदस्यों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना एवं संसद की बढ़ती हुई ज़िम्मेदारियों को देखते हुए वर्तमान संसद भवन में स्थान का अभाव महसूस किया जा रहा था. संसद के दोनों सदनों के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से एक नए भवन के निर्माण का आग्रह किया था.
नए संसद भवन का भव्य उद्घाटन, सदन में सांसदों के बीच पहुंचे #PMModi pic.twitter.com/8fraqEnYiA
- NDTV India (@ndtvindia) May 28, 2023
नए संसद भवन के उद्घाटन पर NCP प्रमुख शरद पवार ने पुणे में कहा कि मैंने सुबह का आयोजन देखा. मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया. वहां जो कुछ हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हूं. क्या हम देश को पीछे ले जा रहे हैं? क्या यह आयोजन सीमित लोगों के लिए ही था?
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमने पुराने संसद भवन में भी काम किया और अब नए संसद भवन में भी काम करेंगे. कांग्रेस पार्टी को देश में जो भी अच्छा होता है, वह पसंद नहीं आता. यह लोकतंत्र का मंदिर है.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास सभी 'सद्गुण' हैं: दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन पर अविनाशी मठ के कामची दासर स्वामी pic.twitter.com/hipoVpHWBD
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि जैसे ही भारत की संसद के नए भवन का उद्घाटन हुआ है, हमारे दिल और दिमाग गर्व और आशा से भर गए हैं. यह प्रतिष्ठित इमारत सशक्तिकरण, सपनों को जगाने और उन्हें हकीकत में बदलने का उद्गम स्थल बने. यह हमारे महान राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाए.
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान सर्व धर्म प्रार्थना सभा#PMModi #Sengol #NewParliamentBuilding pic.twitter.com/BLTTyAMl5d
- NDTV India (@ndtvindia) May 28, 2023
#WATCH भारत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। राजदंड(सेंगोल) को उचित स्थान मिला है। आज सभी परंपराओं की प्रार्थना हुई है: नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित सर्व-धर्म प्रार्थना में हिस्सा लेने वाले जैन संत आचार्य लोकेश मुनि pic.twitter.com/kuv0tGL4Qx
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
NCP नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा है कि बिना विपक्ष की उपस्थिति के नए संसद भवन का उद्घाटन संपन्न नहीं हो सकता, इसका मतलब है कि देश में लोकतंत्र नहीं है. ये एक अधूरा कार्यक्रम है. 3 दिन पहले हमें व्हाट्सएप पर निमंत्रण भेजा गया. वे फोन पर विपक्ष के नेताओं से संपर्क कर सकते थे. पुराने संसद भवन से हमारी यादें जुड़ी हुई हैं. हम सभी पुराने संसद भवन से प्यार करते हैं, वह भारत की आज़ादी का वास्तविक इतिहास है. लेकिन अब हमें नए संसद भवन में जाना होगा.
#WATCH आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया है। सभी धर्म के लोगों ने प्रार्थना की। मैंने बौद्ध धर्म की परंपरा की प्रार्थना की। सभी को एकजुट होकर देश के विकास के लिए काम करना चाहिए और राजनीति को परे रखना चाहिए: लामा चोस्फेल जोतपा, अध्यक्ष, हिमालय बौद्ध सांस्कृतिक संघ pic.twitter.com/2ZVvcnx0ut
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर सर्व-धर्म प्रार्थना में हिस्सा लेने वाली जसबीर कौर ने कहा कि ये नया भवन एक परिवर्तन है और हमारे लिए एक ऐतिहासिक पल है. हम सभी धर्म के लोग सर्व-धर्म प्रार्थना में एक ही चीज कहते हैं कि हमारा भारत एक साथ मिलकर रहे और तरक्की करे.
पहलवानों द्वारा आज दिल्ली में 'महिला सम्मान महापंचायत' के आह्वान पर स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक ने कहा कि दिल्ली पुलिस का पर्याप्त इंतजाम है. हर जगह पर पुलिस बल तैनात है और बैरिकेडिंग भी की गई है.
सेंगोल को प्रधानमंत्री मोदी ने किया साष्टांग प्रणाम#Sengol #NewParliamentBuilding pic.twitter.com/RXt8XpwPKM
- NDTV India (@ndtvindia) May 28, 2023
PM मोदी ने विधि-विधान के साथ नए संसद भवन में की सेंगोल की स्थापना, लोकसभा अध्यक्ष भी रहे मौजूद#Sengol #NewParliamentBuilding pic.twitter.com/uK4tC67M0L
- NDTV India (@ndtvindia) May 28, 2023
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान #PMModi ने श्रमिकों को किया सम्मानित#Sengol #NewParliamentBuilding pic.twitter.com/7Q6LPmmfqA
- NDTV India (@ndtvindia) May 28, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'सेंगोल' के समक्ष दंडवत प्रणाम किया, अधीनम के पुजारियों ने उन्हें राजदंड सौंपा. तमिलनाडु के अधीनम के पुजारियों ने 'राजदंड' पर पुष्प अर्पित किए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन के हवन में शामिल हुए.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/dwFvUFoLf7
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
#WATCH दिल्ली: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत पूजा से हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूजा में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद हैं। pic.twitter.com/m45I9DCFSL
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
#WATCH दिल्ली: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत हवन और पूजा से हुई। pic.twitter.com/ct749Or82P
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए पहुंचे।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
समारोह की शुरुआत पूजा से होगी जो करीब एक घंटे तक चलेगी। pic.twitter.com/Nl56z2P1IS
#WATCH दिल्ली: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह से पहले नए संसद भवन में वीआईपी का आगमन शुरू हो गया है।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
(दृश्य विजय चौक से हैं।) pic.twitter.com/QKUbXAVQ4q
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आज देश के लिए गौरव का विषय है कि विश्व के सबसे पुरानी और सबसे बड़ी लोकशाही के जनप्रतिनिधियों के लिए आज़ादी के बाद देश में स्वयं निर्मित संसद लोकार्पित हो रही है.
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि आज का दिन देशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि आज के दिन प्रधानमंत्री मोदी देश को नया संसद भवन सौंपने जा रहे हैं. यह संसद भवन 142 करोड़ भारतीयों के लिए स्वाभिमान का प्रतीक है.
तमिलनाडु के वेल्लकुरुचि अधिनम के 18वें पुजारी ने कहा कि भारत के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज नए संसद भवन का उद्घाटन किया जाएगा. स्पीकर की कुर्सी के पास 'सेंगोल' लगाया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कल सभी अधिनामों को सम्मानित किया है.
#WATCH दिल्ली: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के विभिन्न मठों के अधिनम नए संसद भवन के लिए रवाना हुए। pic.twitter.com/nDJIO8O8ma
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि संसद लोकतंत्र का मंदिर है. विपक्षी दल गणतंत्र को हमेशा से कमजोर करते आए हैं, एक समय था जब राहुल गांधी ने अध्यादेश फाड़कर गणतंत्र को कमजोर किया था.
नए संसद भवन की ओर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के मार्च पर पूर्वी दिल्ली के DCP अमृता गुगुलोथ ने गाज़ीपुर बॉर्डर पर कहा कि दिल्ली पुलिस इस तरह के मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. हमारे पास अतिरिक्त मात्र में सुरक्षा बल है और सभी की तैनाती की गई है.
नए संसद भवन की ओर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के होने वाले मार्च से पहले पुलिस ने गाज़ीपुर बॉर्डर के पास निरीक्षण किया और बैरिकेड्स लगाए हैं. प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ खाप पंचायत के नेताओं और किसानों के शामिल होने की बात है.
नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का 19 विपक्षी दलों ने ऐलान किया है. लेकिन कई दलों ने विपक्ष के बहिष्कार कार्यक्रम पर विरोध जताया है. आंध्र प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी वाईएसआरसीपी के प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को पुष्टि की है कि उनकी पार्टी 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होगी, तो वहीं, बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि विपक्षी दलों की ओर से नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करना अनुचित है.
दूसरा चरण दोपहर 12 बजे से राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा. साथ ही दो लघु फ़िल्मों की स्क्रीनिंग भी होगी. डिप्टी चेयरमैन राज्यसभा हरिवंश उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ेंगे. लोकसभा स्पीकर का भी संबोधन होगा. इस ऐतिहासिक अवसर पर सिक्का और डाक टिकट जारी होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. दोपहर 2:30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा.
सुबह 8:30 से 9 बजे के बीच लोकसभा के अंदर स्पीकर की आसंदी के पास सेन्गोल स्थापित किया जाएगा. वैदिक रीति रिवाज से होगा, जिसमें तमिलनाडु के मठ के 20 स्वामी शामिल होंगे. सुबह 09 बजे से 9:30 तक सर्व धर्म प्रार्थना सभा होगी. इसमें शंकराचार्य सहित कई बड़े विद्वान पंडित और साधु संत रहेंगे. सभी धर्मों के गुरू इसमें हिस्सा लेंगे.