विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Kashi Vishwanath Corridor Project Inauguration : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हुए हैं. अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले वो यहां काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर रहे हैं. पीएम ने यहां पहुंचकर सबसे पहले काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की और गंगा नदी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दिया.

 कॉरिडोर के उद्घाटन के साथ पीएम मोदी कई अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. उनका बीजेपी के पदाधिकारियों से भी मिलने का कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई हस्तियां भी इस मौके पर मौजूद रहेंगी. पीएम के आगमन के कई दिनों पहले से शहर को साफ-सुथरा करके सजाया जा रहा था. 

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. सन 1669 में अहिल्याबाई होल्कर ने काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार कराया था. उसके लगभग 352 वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके पुनरुद्धार के लिए 8 मार्च 2019 को विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास किया था. लगभग 2 साल 8 महीने में इस ड्रीम प्रोजेक्ट का 95% कार्य पूरा कर लिया गया है. वर्तमान समय में इस कॉरिडोर में 2600 मजदूर और 300 इंजीनियर लगातार तीन शिफ्ट में काम कर रहे हैं.

Live Updates on PM Modi's Varanasi Visit for Inauguration of Kashi Vishwanath Corridor Project : 

Kashi Vishwanath Dham: पीएम ने जनता से मांगे तीन संकल्प

पीएम ने कहा कि 'मेरे लिए जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप है, हर भारतवासी ईश्वर का ही अंश है, इसलिए मैं कुछ मांगना चाहता हूं. मैं आपसे अपने लिए नहीं, हमारे देश के लिए तीन संकल्प चाहता हूं- स्वच्छता, सृजन और आत्मनिर्भर भारत के लिए निरंतर प्रयास. गुलामी के लंबे कालखंड ने हम भारतीयों का आत्मविश्वास ऐसा तोड़ा कि हम अपने ही सृजन पर विश्वास खो बैठे. आज हजारों वर्ष पुरानी इस काशी से, मैं हर देशवासी का आह्वान करता हूं- पूरे आत्मविश्वास से सृजन करिए,  Innovate  करिए, Innovative तरीके से करिए.'
PM ने परियोजना के निर्माण कार्य पर काम करने वाले श्रमजीवियों का आभार वयक्त किया

पीएम  ने कहा कि 'मैं आज अपने हर उस श्रमिक भाई-बहन का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिसका पसीना इस भव्य परिसर के निर्माण में बहा है. कोरोना के विपरीत काल में भी, उन्होंने यहां पर काम रुकने नहीं दिया. मुझे अभी अपने इन श्रमिक साथियों से मिलने का, उनका आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला है. हमारे कारीगर, हमारे सिविल इंजीनयरिंग से जुड़े लोग, प्रशासन के लोग, वो परिवार जिनके यहां घर थे सभी का मैं अभिनंदन करता हूं. इन सबके साथ यूपी सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का भी अभिनंदन करता हूं जिन्होंने काशी विश्वनाथ धाम परियोजना को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर दिया.'
Kashi Vishwanath Corridor: कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर क्या बोले पीएम

पीएम ने अपने संबोधन में प्रोजेक्ट पर बात करते हुए कहा कि 'पहले यहाँ जो मंदिर क्षेत्र केवल तीन हजार वर्ग फीट में था, वो अब करीब 5 लाख वर्ग फीट का हो गया है. अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50 से 75 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं.  यानि पहले माँ गंगा का दर्शन-स्नान, और वहाँ से सीधे विश्वनाथ धाम.'

विश्वनाथ धाम का ये पूरा नया परिसर एक भव्य भवन भर नहीं है, ये प्रतीक है, हमारे भारत की सनातन संस्कृति का! ये प्रतीक है, हमारी आध्यात्मिक आत्मा का! ये प्रतीक है, भारत की प्राचीनता का, परम्पराओं का! भारत की ऊर्जा का, गतिशीलता का.'
'काशी में एक ही सरकार है....'

'जब मैं बनारस आया था, तो मुझे अपने से ज्यादा बनारस के लोगों पर भरोसा था. कुछ लोग ऐसे थे जो बनारस के लोगों पर संदेह करते थे कि कैसे होगा, होगा ही नहीं. मुझे आश्चर्य होता कि बनारस के बारे में ऐसी धारणा बना  ली गई थी. ये जड़ता बनारस की नहीं थी. काशी में एक ही सरकार है....जिनके हाथों में डमरू है, उनकी सरकार है.' : पीएम मोदी

PM in Varanasi: पीएम का संबोधन

'मैं नगर कोतवाल कालभैरव जी चरणों में शीश नवाकर आ रहा हूं. देशवासियों के लिए उनका आशीर्वाद लेकर आ रहा हूं. काशी में कुछ भी खास हो तो सबसे पहले उनसे पूछना आवश्यक है. मैं काशी के कोतवाल के चरणों में अभिवादन करता हूं.' 

पीएम ने भोजपुरी में बोलते हुए कहा कि 'काशी के लोगन के प्रणाम करत हईं. शुभ घड़ी आइल ह, आपसब लोगन के बहुत-बहुत बधाई ह.'
पीएम मोदी अनावरण के बाद अपना संबोधन दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो भगवान शिव और माता अन्नपूर्णा के चरणों में शीश नवा रहे हैं. 

उन्होंने इसके पहले शिलापट का अनावरण किया था. 
Kashi Vishwanath Corridor: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का अनावरण

पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के शिलापट का अनावरण करके इस प्रोजेक्ट का अनावरण कर दिया है.
पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट पर काम करने वाले श्रमजीवियों के ऊपर फूल बरसाया और उनके साथ बैठकर फोटो खिंचाया.
Kashi Vishwanath Corridor: प्रधानमंत्री ने इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले श्रमजीवियों का फूल बरसाकर अभिवादन किया. पीएम ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई.
पीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा और जलाभिषेक किया. 
Kashi Vishwanath Dham: PM मोदी भगवान विश्वनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं. 
पीएम मोदी गंगा नदी में डुबकी लगाने के बाद जल लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे.
पीएम मोदी ने गंगा नदी में डुबकी ली और सूर्य देवता को अर्घ्य दिया.
PM मोदी ने लोगों का ऐसे किया अभिवादन.

आज के कार्यक्रम की विस्तृत कवरेज

काशी विश्वनाथ गलियारा परियोजना के उद्घाटन को 55 हाई-डेफिनिशन (एचडी) कैमरों, चार जिमी जिब एवं एक बड़े ड्रोन की मदद से की जाने वाली इस कार्यक्रम की कवरेज भी 'उतनी ही यादगार' होगी. 'दिव्य काशी, भव्य काशी' कार्यक्रम के प्रसारण के लिए इस समय दूरदर्शन के 55 कैमरामैन, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य कर्मियों समेत करीब 100 लोगों का दल पवित्र शहर में डेरा डाले हुए हैं.

इस संबंध में एक उच्च पदस्थ आधिकारिक सूत्र ने कहा, '55 एचडी कैमरों, सात अपलिंक सैटेलाइट वैन, समाचार एकत्र करने वाली चार सेलुलर सचल इकाइयों, एक आरएफ (रेडियो फ्रीक्वेंसी) कैमरे, चार जिमी जिब और एक ड्रोन की मदद से इस समारोह की यादगार कवरेज की जाएगी.'

सूत्र ने बताया कि इससे पहले प्रधानमंत्री की केदारनाथ मंदिर की यात्रा को भी दूरदर्शन ने व्यापक स्तर पर कवर किया था, लेकिन काशी में कवरेज वास्तव में वृहद होगी और समारोह की ही तरह यादगार भी होगी. (भाषा)
श्री श्री रविशंकर ने काशी गलियारे की प्रशंसा की

आध्यात्मिक नेता और 'आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन' के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने नए काशी विश्वनाथ गलियारे की सराहना करते हुए रविवार को कहा कि इस पवित्र स्थल के दर्शन करने सदियों तक लाखों लोग आएंगे.  रविशंकर ने ट्वीट किया, 'जहां धर्म जागृत होता है, वहां सुख, समृद्धि एवं संतोष एक साथ फलित होने लगते हैं। आज से सदियों तक लाखों करोड़ों लोग यहां आएंगे. नरेंद्र मोदी जी और (उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री) योगी आदित्यनाथ जी को इस अभूतपूर्व कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई.'

उन्होंने ट्वीट किया, 'काशी नगरी, जो कि भारत की संस्कृति का केन्द्रबिंदु रही है, वहां एक भव्य मंदिर प्रांगण का उद्घाटन होने जा रहा है. हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने ऐसा अद्भुत निर्माण कर देश को सदा-सदा के लिए ऐसा उपहार दिया है जो सबकी कल्पना से परे है.' (भाषा)
PM ने गाड़ी रुकवाकर एक शख्स से पगड़ी और माला स्वीकार किया. 
पीएम मोदी और सीएम योगी गंगा नदी पर डबल डेकर बोट से यात्रा करके ललिता घाट से खिड़किया घाट तक काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए निकले.
पीएम मोदी ने काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की. 
PM मोदी वाराणसी पहुंचे. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पहले घोषणा की थी कि 'काशी विश्वनाथ धाम' (काशी विश्वनाथ गलियारा) के उद्घाटन के बाद वाराणसी एक महीने तक सांस्कृतिक कार्यक्रम की मेजबानी करेगा और भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसका देश भर में 51,000 से अधिक स्थानों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए सभी प्रमुख शिव मंदिरों और अपनी सभी मंडल इकाइयों के आश्रमों में एलईडी लगाने की योजना बनाई है. मार्च 2019 में काशी विश्वनाथ गलियारे की आधारशिला रखने के बाद मोदी ने कहा था कि यह परियोजना मंदिरों की 'रक्षा एवं संरक्षण' और प्राचीन आस्था के साथ आधुनिक तकनीक के संयोजन के लिए एक मॉडल होगी.

बीजेपी पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री दो दिन वाराणसी में ठहरने वाले हैं. पहले दिन वह सबसे पहले बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन करने के बाद ललिता घाट पहुचेंगे, वहां से बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे. कार्यक्रम के बाद वह सभी मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ गंगा आरती में शरीक होंगे. (भाषा)
PM मोदी ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कल एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने लोगों से जुड़ने की अपील की थी.
14 दिसंबर के कार्यक्रम

14 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वसंत सदाफल देव महाराज की जेल यात्रा के शताब्दी महोत्सव और विहंगम योग संत समाज के 98 वे वार्षिकोत्सव पर आयोजित समारोह में जाएंगे. दोपहर 1 बजे योग अध्यात्म और विश्व शांति के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. उनके साथ इस दौरान मंच पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रह सकते हैं
काल भैरव मंदिर भी जाएंगे पीएम मोदी

पीएम वाराणसी यात्रा के दौरान दोपहर 12 बजे के आसपास काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजा के लिए जाएंगे. इसके बाद लगभग 1 बजे वो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे. 1.20 के आसपास काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन होगा. 

पीएम मोदी का शाम 8 बजे के आसपास गंगा आरती देखने का भी कार्यक्रम है.
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण कार्यक्रम के लिए आज पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल कुछ ऐसा रहेगा- 

●सुबह 9.20 बजे- प्रस्थान दिल्ली एयरपोर्ट से 

●सुबह 10.10 बजे से 10.40 तक- 
प्रधानमंत्री का वाराणसी एयरपोर्ट पर आगमन/स्वागत

●10.45 से 11.15 तक - समय आरक्षित

●11.40 बजे- आगमन, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्विद्यालय हेलीपैड

●12.00 बजे से 12.10 बजे तक- दर्शन पूजन, काल भैरव मंदिर 

●1.00 बजे से 1.20 तक- दर्शन पूजन, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

◆1.25 से 2.25 तक- श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कार्यक्रम

●2.30 से 3.50 तक- मार्ग में विभिन्न भवनों का निरीक्षण/पूर्वाभ्यास- कार द्वारा

●3.50 बजे-प्रस्थान, रविदास पार्क से बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस- कार द्वारा

●4 बजे से 5.30 तक - समय आरक्षित- बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस

●6.00 से 8.45 तक- आरक्षित, (गंगा आरती एवं बैठक)- रविदास पार्क जेट्टी

●9.10 बजे- आगमन, बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस, वाराणसी
PM मोदी आज काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पूरा दिन वाराणसी में रहने वाले हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com