
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की हजारों वर्ष पुरानी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और मजबूत जड़ों की बात कही.
- मणिपुर में हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शांति और विकास के लिए मिलकर काम करने पर बल दिया गया.
- PM ने मणिपुर की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका और वहां पहली बार ध्वज फहराने की घटना का भी उल्लेख किया.
PM Modi Manipur Visit: मणिपुर के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मणिपुर की हजारों वर्ष पुरानी समृद्ध विरासत है. यहां संस्कृति की जड़ें मजबूत हैं, गहरी हैं. मणिपुर मां भारती के मुकुट पर सजा मुकुट रत्न है. इसलिए हमें मणिपुर की विकासवादी छवि को निरंतर मजबूत करना है. उन्होंने मणिपुर में किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण बताया. पीएम मोदी ने कहा कि यह हिंसा हमारे पूर्वजों और हमारी भावी पीढ़ी के साथ भी बहुत बड़ा अन्याय है. इसलिए हमें मणिपुर को लगातार शांति और विकास के रास्ते पर आगे लेकर जाना है और मिलकर जाना है.
इससे पहले चूड़ाचांदपुर के रिलीफ कैंप में रह रहे लोगों से मिलने के बाद पीएम मोदी ने मणिपुर की जनता से वादा किया कि भारत सरकार और वो खुद उनके साथ हैं.
विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद जनसभा को किया संबोधित
मणिपुर में विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद इंफाल में आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि भारत की आजादी की लड़ाई में, भारत की रक्षा में मणिपुर के योगदान से हमें प्रेरणा लेनी है. यह मणिपुर की ही धरती थी जहां भारतीय राष्ट्रीय सेना ने पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया था.
Speaking at the launch of various development initiatives in Imphal.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 13, 2025
https://t.co/k6nt5ydpLM
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार मणिपुर के ऐसे हर महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ रही है. हमारी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. अंडमान और निकोबार महाद्वीप में माउंट हैरियट का नाम बदलकर माउंट मणिपुर रखा गया है. ये मणिपुरी स्वतंत्रता सेनानियों को भारत के 140 करोड़ देशवासियों की श्रद्धांजलि है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आजादी के बाद देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से के बड़े शहरों में विकास हुआ, वहां सपने पले, नौजवानों को नए मौके मिले. अब 21वीं सदी का ये समय 'ईस्ट' का है, 'नॉर्थ ईस्ट' का है. इसलिए मणिपुर के विकास को भारत सरकार ने निरंतर प्राथमिकता दी है.
शनिवार को शुरू की गई विभिन्न परियोजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मणिपुर के विकास के लिए हजारों-करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. यह परियोजनाएं आप सभी लोगों का जीवन आसान बनाएंगे, यहां इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेंगे और मणिपुर के युवाओं के लिए, यहां के बेटे-बेटियों के लिए रोजगार के नए मौके भी बनाएंगे... मैं मणिपुर के लोगों को सभी विकास योजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं."
1200 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
मालूम हो कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंफाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें मंत्रीपुखरी स्थित सिविल सचिवालय, मंत्रीपुखरी में IT SEZ भवन और नया पुलिस मुख्यालय, दिल्ली और कोलकाता में मणिपुर भवन, और चार जिलों में महिलाओं के लिए अनूठा इमा मार्केट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें - मिजोरम, मणिपुर और असम... पीएम मोदी के पूर्वोत्तर दौरे में क्या-क्या खास?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं