विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2023

"PM मोदी देश को जोड़ने में जुटे, मगर कुछ लोग इसे तोड़ने का षड्यंत्र रच रहे" : CM योगी

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘700 साल पहले साधना की ऊंचाइयों को प्राप्त करने वाले श्रीमद्गुरु रामानन्दाचार्य ने सगुण हो या निर्गुण, हर परंपरा को जोड़कर मध्यकाल के आक्रांताओं को भक्ति के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब दिया था, इसी कारण आज का भारत बचा हुआ है.’’

"PM मोदी देश को जोड़ने में जुटे, मगर कुछ लोग इसे तोड़ने का षड्यंत्र रच रहे" : CM योगी
वाराणसी में एक समारोह को सीएम योगी ने संबोधित किया था.
वाराणसी:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जोड़ने में लगे हैं मगर कुछ लोग जाति क्षेत्र और भाषा के नाम पर समाज को तोड़ने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने वाराणसी में श्रीमद्जगद्गुरु रामानन्दाचार्य के 723वें जयंती समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बगैर किसी का नाम लिए कहा, ‘‘आज एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को जोड़ने वाली ताकत काम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग देश को तोड़ने के नाम पर षड्यंत्र रच रहे हैं.'

उन्होंने कहा 'ऐसे लोग जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर समाज को तोड़ने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. हमें ऐसे तत्वों से सावधान रहना होगा.'

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘700 साल पहले साधना की ऊंचाइयों को प्राप्त करने वाले श्रीमद्गुरु रामानन्दाचार्य ने सगुण हो या निर्गुण, हर परंपरा को जोड़कर मध्यकाल के आक्रांताओं को भक्ति के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब दिया था, इसी कारण आज का भारत बचा हुआ है.''

आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिन पंचप्रण की बात की है उनमें एक प्रण है गुलामी के अंशों को सर्वथा समाप्त करना और विरासत के प्रति सम्मान का भाव पैदा करना.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
"PM मोदी देश को जोड़ने में जुटे, मगर कुछ लोग इसे तोड़ने का षड्यंत्र रच रहे" : CM योगी
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com