विज्ञापन

पीएम मोदी ने CJI पद की शपथ लेने पर न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को शुभकामनाएं दीं

पीएम मोदी ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ, जिन्हें भारत के सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई है, उनके कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.’’

पीएम मोदी ने CJI पद की शपथ लेने पर न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को शुभकामनाएं दीं
सीजेआई के शपथ समारोह में राष्ट्रपति और पीएम मोदी
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पद की शपथ लेने पर न्यायमूर्ति संजीव खन्ना को बधाई दी और उनके कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘न्यायमूर्ति संजीव खन्ना के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ, जिन्हें भारत के सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई है, उनके कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.''

पीएम मोदी ने साझा की शपथ की तस्वीरें

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा कीं. न्यायमूर्ति खन्ना ने सोमवार को भारत के 51वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में न्यायमूर्ति खन्ना को पद की शपथ दिलाई. चौदह मई, 1960 को जन्मे न्यायमूर्ति खन्ना छह महीने से कुछ अधिक समय तक भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य करेंगे और 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर 13 मई, 2025 को सेवानिवृत्त हो जाएंगे.

उन्होंने न्यायमूर्ति डी. वाई. चंद्रचूड़ का स्थान लिया है. न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर रविवार को सेवानिवृत्त हो गए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: