विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2024

पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री और वहां की अंतरिक्ष एजेंसी को चांद पर उतरने की बधाई दी

पीएम मोदी ने कहा - भारत भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन और जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के बीच अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग का इच्छुक है

पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री और वहां की अंतरिक्ष एजेंसी को चांद पर उतरने की बधाई दी
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान के चांद पर पहुंचने वाला दुनिया का पांचवां देश बनने पर अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा और जापानी अंतरिक्ष एजेंसी को शनिवार को बधाई दी तथा कहा कि भारत उनके साथ अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में सहयोग करने का इच्छुक है.

किशिदा ने जापानी अंतरिक्ष यान के चंद्रमा की सतह पर उतरने की जानकारी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' के जरिए दी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने ‘एक्स' पर लिखा,‘‘ प्रधानमंत्री किशिदा और जेएएक्सए (जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी) के हर सदस्य को चंद्रमा पर जापान की पहली ‘साफ्ट लैंडिंग' की बधाई. भारत इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) और जेएएक्सए के बीच अंतरिक्ष के क्षेत्र में सहयोग का इच्छुक है.''

जापान चांद पर पहुंचने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया है. स्थानीय समयानुसार शनिवार तड़के जापानी अंतरिक्ष यान चंद्रमा की सतह पर उतरा.

जापानी अधिकारियों ने बताया कि यह अब भी निर्धारित करने की कोशिश की जा रही है कि अंतरिक्ष यान ने सटीक ‘लैंडिंग' की या नहीं. उन्होंने बताया कि मानव रहित अंतरिक्ष यान की ‘लैंडिंग' के बारे में स्पष्ट विश्लेषण में कुछ और समय लग सकता है.

भारत पिछले साल चांद पर सफल ‘सॉफ्ट लैंडिंग' करने चाला दुनिया का चौथा देश बन गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: