दीपावली पर दुर्गम इलाकों में तैनात जवानों के साथ संवाद की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को अग्रिम इलाके का दौरा करने की संभावना है. सूत्रों ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी दीपावली पर जवानों से संवाद के लिए अग्रिम इलाके के दौरे पर जा सकते हैं. बता दें, वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के पास बर्फीली घाटी में सेना और आईटीबीपी कर्मियों के साथ त्योहार मनाया था.
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला, CRPF के 6 जवान घायल
वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने जवानों के साथ सियाचिन में दीवाली मनाई थी. वर्ष 2015 में उन्होंने दीवाली के अवसर पर पंजाब सीमा का दौरा किया था. संयोग से उनका दौरा 1965 के भारत-पाक युद्ध के 50 साल होने पर हुआ था. अगले साल मोदी हिमाचल प्रदेश गए थे, जहां उन्होंने अग्रिम चौकी पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस कर्मियों के साथ समय गुजारे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 में जम्मू कश्मीर के गुरेज में सैनिकों के साथ दीवाली मनाई थी.
VIDEO: पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में 2 जवान शहीद
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं