प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इससे लड़ने के लिए आज 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया है. पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि अगर घर से बाहर निकलना जरूरी न हो तो बाहर न जाएं. पीएम मोदी की इस अपील का असर देश के कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है. वाराणसी, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, लखनऊ, चेन्नई, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी और इलाहाबाद समेत अन्य प्रमुख शहरों में सुबह के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और दुकानें बंद रहीं. जनता कर्फ्यू आज सुबह सात बजे शुरू हुआ और रात 9 बजे तक चलेगा. जनता कर्फ्यू को देखते हुए दिल्ली में मेट्रों सेवाएं भी बंद हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों पर भी लोगों की भीड़ नहीं है जबकि सामान्य दिनों में यहां काफी भीड़ देखने को मिलती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू शुरू होने से कुछ समय पहले रविवार को ट्वीट किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- "जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है... मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं. हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा." देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 315 हो गई है. कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में हैं.
बहुत बढ़िया @DelhiPolice
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) March 22, 2020
जनता कर्फ़्यू के दिन दिल्ली में जो लोग घर से बाहर निकल गए उन्हें गुलाब का फूल देकर जनता कर्फ़्यू के लिए प्रेरित करती दिल्ली पुलिस,कोरोनो से बचें,घर में रहें@CPDelhi @HMOIndia @ndtv @ndtvindia #WarAgainstVirus #ISupportJantaCurfew pic.twitter.com/4V9BkPTwC3
पीएम मोदी की 'जनता कर्फ्यू' की अपील के बाद भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया. भारतीय रेल ने देश में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात 10 बजे के बीच किसी भी स्टेशन से किसी भी यात्री ट्रेन का परिचालन नहीं करने का फैसला लिया है. साथ ही जो ट्रेनें पहले से चल रही हैं, उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने की अनुमति होगी.
#JantaCurfew underway in Prayagraj, as number of positive #COVID19 cases in the country rises to 315 pic.twitter.com/i1gePkesUw
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2020
इससे पहले प्रधानमंत्री ने शनिवार रात को शहर से गांव लौट रहे लोगों से आग्रह किया था. उन्होंने कहा कि कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं. भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है. आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा. आपके गांव और परिवार की मुश्किलें भी बढ़ाएगा.
पश्चिम बंगाल: जनता कर्फ्यू के दौरान कोलकाता में खाली सड़कें, दुकानों पर लटके तालें और खाली जाती बसें। #JantaCurfew pic.twitter.com/5fCBk2L2sU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2020
उन्होंने आगे लिखा, "मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए. इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं. रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं