विज्ञापन
This Article is From May 17, 2019

पीएम मोदी ने कहा, जो लोग जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की पैरवी कर रहे हैं, उन्हें इस चुनाव में बड़ी से बड़ी सज़ा दी जाए

Election 2019 : खरगौन की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार को जब आप मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे तो, आप इतिहास रचने वाले हैं.

पीएम मोदी ने कहा, जो लोग जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की पैरवी कर रहे हैं, उन्हें इस चुनाव में बड़ी से बड़ी सज़ा दी जाए
Lok Sabha Elections 2019 : पीएम मोदी ने खरगौन में चुनावी सभा को संबोधित किया है
नई दिल्ली:

मेरठ से चुनावी अभियान शुरू करने वाले पीएम मोदी ने इस चुनाव की आखिरी जनसभा मध्‍यप्रदेश के खरगौन में कहा कि लोकतंत्र में चुनाव, सरकार बनाने के लिए होता है. राजनीतिक दल और जन प्रतिनिधि आपसे अपनी-अपनी नीयत और नीति के हिसाब से वोट मांगते हैं. लेकिन 2019 का ये चुनाव भिन्न है, अभूतपूर्व है. इस चुनाव का नेतृत्व देश की जनता कर रही है. खरगौन के विषय में पीएम मोदी ने कहा कि ऐतिहासिक नजर से देखें तो मेरठ और खरगौन के बीच एक डोर ऐसी भी है जिस पर अकसर ध्यान नहीं जाता. ये दोनों ही शहर 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए हैं. उन्‍होंने कहा कि मेरठ में जहां अंग्रेजों के खिलाफ सैनिक विद्रोह हुआ था, वहीं खरगौन की इस धरती पर महान योद्धा और स्वतंत्रता सेनानी भीमा नायक ने आदिवासी आंदोलन का नेतृत्व किया और मां भारती की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. 

सोनिया गांधी ने शुरू की गठबंधन की कवायद, तो बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोले- 23 मई को शोक सभा...

'आप इतिहास रचने वाले हैं'
खरगौन की चुनावी सभा में पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार को जब आप मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे तो, आप इतिहास रचने वाले हैं. आप दशकों बाद लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले हैं. इस बार आप सिर्फ एक वोट नहीं डालने वाले बल्कि विकसित और वैभवशाली, नए भारत की नींव को मजबूत करने वाले हैं.

इस स्टैंडअप कॉमेडियन ने पीएम पर कसा तंज, बोले- कैसे दिन दिखा दिए मोदीजी...

'अलग प्रधानमंत्री की मांग करने वालों को सजा मिलनी चाहिए'
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि देश, राष्ट्रवाद की प्रेरणा, अंत्योदय के दर्शन और सुशासन के मंत्र को लेकर चल रही भाजपा के प्रति अपना विश्वास दिखा रहा है. मुझे संतोष है कि, हमारे सपूतों के सम्मान में, शौर्य के सम्मान में पूरा देश खड़ा हो रहा है. अपने भाषण में कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस, सैनिकों से विशेषाधिकार छीनने और देशद्रोह का कानून खत्म करने जैसे विषयों को लेकर जनता के बीच गई, जिसको देश ने ठुकरा दिया है. उन्‍होंने कहा कि देश इस बात पर एकमत है कि जो लोग जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की पैरवी कर रहे हैं, उन्हें इस चुनाव में बड़ी से बड़ी सज़ा दी जाए. 

'Modilie' कहकर राहुल गांधी ने बनाया पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी बोला- झूठ है ये

'आदिवासियों के अधिकारों को कोई हाथ नहीं लगा पाएगा'
आदिवासियों के लिए पीएम मोदी ने कहा कि जब तक मोदी है, बीजेपी है, तब तक जंगल में रहने वालों के अधिकारों को, उनकी जमीन को कोई हाथ नहीं लगा पाएगा.   आपका ये सेवक आदिवासी समाज की पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई और जन-जन की सुनवाई के लिए निष्ठा से काम कर रहा है. पढाई के लिए देशभर में एकलव्य स्कूलों का एक व्यापक नेटवर्क बनाया जा रहा है. आदिवासी क्षेत्रों से विश्व स्तरीय खिलाड़ी तैयार करने का हमने अभियान चलाया है. वनधन केंद्रों के माध्यम से वन-उपज में मूल्य वृद्धि करने के लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं, जिससे वन-उपज की अधिक कीमत मिलनी तय है. यही नहीं, आदिवासी कलाकृतियों को दुनिया भर के मार्केट में ऑनलाइन पहुंचाने के लिए भी हम जुटे हैं. 

Elections 2019: ममता बनर्जी का PM पर तंज- मोदी 5 साल में राम मंदिर नहीं बनवा पाए, विद्यासागर की मूर्ति बनाना चाहते हैं

शहीद हुए आदिवासी वीर-वीरांगनाओं पर देश भर में स्मारक
पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी संस्कृति और परंपरा को तकनीक के माध्यम से संरक्षित किया जा रहा है. इसके अलावा आजादी के लिए शहीद हुए आदिवासी वीर-वीरांगनाओं के लिए देशभर में स्मारकों पर काम चल रहा है. आज मैं उस किसान का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिसने निरंतर अपने इस सेवक पर भरोसा रखा है.

लोकसभा चुनाव: रॉबर्ट वाड्रा का BJP पर हमला, कहा- मुझे इसलिए निशाना बनाया जा रहा क्योंकि...

2022 तक किसानों की आय दोगुनी
अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि बीते 5 वर्ष में बीज से लेकर बाज़ार तक की एक मजबूत व्यवस्था बनाने के लिए जो कदम उठाए हैं, उनको हम और गति देने वाले हैं. उन्‍होंने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हम किसानों को सशक्त बनाने में जुटे हैं. इसी सोच के तहत ही किसानों के खाते में सीधे पैसे जमा किए जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि अब तो हमने ये भी तय किया है कि अब देश के हर किसान परिवार के खाते में ये मदद सीधे भेजें.

लोकसभा चुनाव 2019 : बिहार में मोदी के सहारे लड़ते दिख रहे हैं नीतीश कुमार

'मंडियों को बिचौलियों से मुक्त करने का काम'
पीएम मोदी ने क‍हा कि मंडियों को बिचौलिया मुक्त करने के लिए, किसान को उचित दाम दिलाने के लिए, e-NAM जैसी व्यवस्था पूरे देश में सशक्त की जा रही है. उन्‍होंने कहा‍ कि जो दिल्ली से आपके इस सेवक ने आदिवासी बच्चों, प्रसूता बहनों को कुपोषण से, भूख से बचाने के लिए पैसा भेजा, वो पैसा भी इन्होंने चुनाव प्रचार में लगा दिया. तुगलक रोड चुनाव घोटाला पूरे देश ने देखा है. 

अखिलेश यादव बोले- 'विकास' पूछ रहा है कि किसी ने कहा था बनाएंगे क्योटो पर पांच साल में मिला सिर्फ...

'कांग्रेस के नेताओं के घर से रुपये मिले'
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के घर से करोड़ों रुपए बोरों में भर-भर कर मिले. बीते 5 वर्ष में स्कूल-स्कूल में, घर-घर में बहन-बेटियों के लिए हमने शौचालय बनाया. गांव-गांव, गरीब के घर-घर तक बिजली पहुंचाने का बीड़ा उठाया. गरीब से गरीब के घर में मुफ्त गैस का कनेक्शन दिया. उन्‍होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में हम पानी की समस्या पर गंभीरता से काम करने वाले हैं.  

कमलनाथ सरकार पर निशाना
कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिजली के वादे के साथ तो इन्होंने ऐसा खेल कर दिया कि अच्छे-अच्छे चकरा जाएं. इन्होंने बिजली का बिल आधा करने का वादा किया था. लेकिन इनका शैतानी दिमाग देखिए, बिजली का बिल तो आधा किया नहीं, बिजली ही आधी कर दी 

आयुष्मान भारत योजना का जिक्र
आयुष्मान भारत योजना ने देश को, गरीब को ये विश्वास दिया है कि अब पैसों की कमी बेहतर स्वास्थ्य के आड़े नहीं आएगी. 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज आज अनेक परिवारों को बीमारी के साथ-साथ भीषण गरीबी में जाने से भी बचा रहा है.


आखिरी दौर का प्रचार, एक दूसरे पर जमकर वार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: