Petrol Diesel Latest rate : पेट्रोल डीजल के दाम में इस साल बड़ा उछाल आया
पेट्रोल औऱ डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. रोजाना की बढ़ोतरी भले ही 30-35 पैसे प्रति लीटर की होने कारण ज्यादा सुर्खियां न बनती हों, लेकिन अगर 2021 के पूरे साल का आकलन करें तो आपको भी पता चलेगा कि आम आदमी की पर कितनी बड़ी मार पड़ी है. पेट्रोल के दाम 1 अक्टूबर 2021 को 101.89 रुपये प्रति लीटर थे और इस हिसाब से 5.35 रुपये के करीब दाम तो इसी महीने बढ़ चुके हैं. यानी कीमतों में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी इस माह हुई है.पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Rates) पर भारी टैक्स औऱ सेस लग रहा है.
गुड रिटर्न की रिपोर्ट के मुताबिक, डीजल की कीमत में भी 1 अक्टूबर से करीब छह रुपये (5.80 रुपये प्रति लीटर) की बढ़ोतरी हो चुकी है. डीजल की कीमत इस माह की पहली तारीख को 90.17 रुपये प्रति लीटर थी, जो अब बढ़कर 95.97 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है. पेट्रोल औऱ डीजल के अलावा किचन में भी महंगाई की मार पड़ी है. घरेलू गैस सिलेंडर का दाम 900 रुपये तक पहुंच गया है. एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमत भी इस साल 200 रुपये से ज्यादा बढ़ चुकी है.
शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इससे राजधानी में पेट्रोल 107 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है. इंडियन ऑयल के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 95.97 रुपये लीटर पर हो गया है. देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर हैं.
18 और 19 अक्टूबर को कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ था. उससे पहले लगातार चार दिन कीमतों में हर दिन 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. पेट्रोल पहले ही देश के अधिकांश हिस्सों में 100 रुपये प्रति लीटर या उससे अधिक का आंकड़ा छू चुका है, डीजल भी एक दर्जन से अधिक राज्यों में 100 के स्तर को पार कर चुका है. राजस्थान के श्रीगंगा नगर में तो यह 120 रुपये प्रति लीटर के करीब हो गया है.
पेट्रोल के दाम ---
जनवरी 2021 - 83.71
01 अक्टूबर-101.89
23 अक्टूबर 2021-107.24
बढ़ोतरी- 23.53
(रुपये प्रति लीटर)
डीजल की कीमत---
1 जनवरी 2021 - 73.87
01 अक्टूबर -90.17
23 अक्टूबर 2021-95.97
बढ़ोतरी-22.10
( दिल्ली में दाम रुपये प्रति लीटर)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं