विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2018

वोडाफोन अपने विज्ञापन में न करे छोटे डॉगी का इस्तेमाल: पेटा

पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स( पेटा) भारत ने दावा किया कि वोडाफोन ने भारत में इस नस्ल के कुत्ते का प्रचार किया.

वोडाफोन अपने विज्ञापन में न करे छोटे डॉगी का इस्तेमाल: पेटा
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: पशु अधिकार संगठन‘पेटा’ ने बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन से अपील की है कि वह अपने विज्ञापन में छोटे डॉगी का इस्तेमाल न करे. पेटा ने कहा है कि ऐसा करने से क्यूटनेस की अवधारणा में सही साबित होने के लिए इन्हें शारीरिक रूप से तकलीफों का सामना करना पड़ता है. पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स( पेटा) भारत ने दावा किया कि वोडाफोन ने भारत में इस नस्ल के कुत्ते का प्रचार किया.

यह भी पढ़ें: क्षेत्रीय दलों को तेलुगु देशम पार्टी से हाथ मिलाना चाहिए : चंद्रबाबू नायडू

और अब भारत में पालतू पशुओं को रखने वाले स्टोर मालिक इस कदर पैसा कमाने के चक्कर में आ जाते हैं कि वह मादा को तब तक बच्चे पैदा करने को मजबूत करते हैं जब तक उसका शरीर खत्म न हो जाए. सोमवार को कंपनी को भेजे गए एक पत्र में पेटा ने मांग की है कि वोडाफोन अपने विज्ञापन में छोटे डॉगी या किसी भी अन्य जानवर का इस्तेमाल बंद करें. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com