विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2017

पंचकूला में मारे गए लोगों में उत्तराखंड और राजस्थान के निवासी भी शामिल

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा में मारे गए 38 लोगों में से 24 की शिनाख्त हुई

पंचकूला में मारे गए लोगों में उत्तराखंड और राजस्थान के निवासी भी शामिल
पंचकुला में हुई हिंसा में मारे गए लोगों में उत्तराखंड और राजस्थान के लोग भी शामिल हैं.
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने रविवार को कहा कि बलात्कार के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा में मारे गए 38 लोगों में से 24 की पहचान कर ली गई है.

यह भी पढ़ें : रोहतक में प्रशासन सख्त, आज चेतावनी के बावजूद उपद्रव किया तो चलेंगी गोलियां

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, जिन लोगों की पहचान की गई है उनमें से 11-11 लोग पंजाब और हरियाणा के तथा एक-एक मृतक राजस्थान और उत्तराखंड के हैं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि 19 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजन को सौंप दिया गया.

VIDEO : डेरा समर्थकों का कृत्य

इससे पहले हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बीएस संधू ने कहा कि शुक्रवार को हुई हिंसा में 32 लोग पंचकूला में मारे गए और छह अन्य लोग सिरसा में मारे गए हैं.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दिल्ली में मुख्यमंत्री जय भीम योजना फिर से शुरू, SC/ST स्टूडेंट को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये
पंचकूला में मारे गए लोगों में उत्तराखंड और राजस्थान के निवासी भी शामिल
नहीं रुके आंसू, पिता ने लड़खड़ाती आवाज में बयां किया दुख: CM योगी से बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिवार ने की मुलाकात
Next Article
नहीं रुके आंसू, पिता ने लड़खड़ाती आवाज में बयां किया दुख: CM योगी से बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिवार ने की मुलाकात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com