विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

उत्तर प्रदेश में लाखों पेंशनरों की बढ़ेगी 'टेंशन', लटक सकती है 'पेंशन'!

उत्तर प्रदेश में लाखों पेंशनरों की बढ़ेगी 'टेंशन', लटक सकती है 'पेंशन'!
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेंशनरों की टेंशन बढ़ने वाली है. अधिकारियों के अनुसार, लाखों पेंशनरों को सरकार से मिलने वाली पेंशन लटक सकती है. इन लाभार्थियों का आधार नंबर अभी तक उनकी पेंशन योजनाओं के पोर्टल से लिंक नहीं हुआ है.

ज्ञात हो कि सरकार के नए निर्देशों के मुताबिक, पेंशन का भुगतान बिना आधार नंबर के नहीं किया जाएगा. इसके बाद से विभाग पेंशनरों का आधार नंबर लेने में जुट गए हैं.

दरअसल, समाजवादी पेंशन, वृद्धावस्‍था, निराश्रित महिला (विधवा) और विकलांग पेंशन में आधार नंबर को अनिवार्य कर दिया गया है. मौजूदा समय में इन चारों सामाजिक पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या 2,15,654 है.

इनमें से अभी तक मात्र 28,590 पेंशनरों के आधार नंबर ही पेंशन पोर्टल से जोड़े जा सके हैं. अभी तक समाजवादी पेंशन में सबसे अधिक करीब 20 हजार लाभार्थियों का आधार लिंक हुआ है. अन्य पेंशन योजनाओं में यह आंकड़ा मात्र 10 फीसदी है.

इस संदर्भ में जिला समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्रा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही की पेंशन किश्त का भुगतान तभी हो सकेगा, जब पेंशन पोर्टल से आधार संख्या जोड़ दी जाएगी. जिन पेंशनरों का आधार लिंक नहीं हो पाएगा उनकी पेंशन रूक जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, लखनऊ, पेंशनधारी, पेंशन लाभार्थी, समाजवादी पेंशन योजना, आधार नंबर, Uttar Pradesh (UP), Lucknow, Pensioners, Pension Beneficiary, Samajwadi Pension Scheme, Aadhar Number
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com