विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2023

दिल्ली पुलिस ने महबूबा मुफ्ती को हिरासत में लिया, J-K में बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ करने वाली थीं प्रदर्शन

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कानून का शासन नहीं है और ‘‘ हम अपने दिल की बात कहने के लिए दिल्ली आए थे, लेकिन ऐसा लगता है कि यहां भी आम जनता की आवाज दबा दी गई.’’

महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे भवन से संसद तक मार्च करने की योजना बनाई थी.

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा और ज्ममू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को हिरासत में लिया है. महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में चल रहे अतिक्रमण रोधी अभियान के विरोध में बुधवार को संसद तक मार्च निकालने जा रही थीं. पुलिस ने उससे पहले ही उन्हें हिरासत में ले लिया और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जंतर-मंतर ले गई. 

महबूबा मुफ्ती ने पीडीपी कार्यकर्ताओं के साथ रेलवे भवन से संसद तक मार्च करने की योजना बनाई थी. यहां वह जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ‘‘बुलडोजर नीति'' के बारे में विपक्षी दलों को सूचित करना चाहती थीं. महबूबा ने कहा, ‘‘ हम लोगों, विपक्षों दलों और सत्तारूढ़ भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के सदस्यों को जम्मू-कश्मीर के लोगों की परेशानियों के बारे में बताने आए थे.''

उन्होंने सवाल किया, ‘‘ अगर हम संसद नहीं जा सकते, तो हम कहा जाएं। क्या सरकार चाहती है कि हम अपनी शिकायतें लेकर संयुक्त राष्ट्र जाएं?'' महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कानून का शासन नहीं है और ‘‘ हम अपने दिल की बात कहने के लिए दिल्ली आए थे, लेकिन ऐसा लगता है कि यहां भी आम जनता की आवाज दबा दी गई.'' 

पीडीपी और जम्मू-कश्मीर के अन्य राजनीतिक दलों ने अतिक्रमण रोधी अभियान की निंदा की है और प्रशासन से इसे रोकने को कहा है. उनका कहना है कि इसका असर गरीबों पर पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:-

"राहुल ने तिरंगा ऐसे वक्त फहराया है जब...",PDP नेता महबूबा मुफ्ती ने BJP पर बोला हमला

राहुल गांधी में उम्मीद की किरण नजर आती है: महबूबा और उमर ने भारत जोड़ो यात्रा संपन्न होने पर कहा

जम्‍मू कश्‍मीर : बुलडोजर कार्रवाई से हजारों लोगों के सामने बेदखली का संकट, विपक्षी पार्टियां केंद्र पर हमलावर 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: