तारिक कर्रा
श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के वरिष्ठ सांसद तारिक कर्रा ने गुरुवार को पार्टी व संसद से इस्तीफा देने की घोषणा की. उन्होंने पार्टी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से मिलीभगत का आरोप लगाया.
जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन से नाराज कर्रा ने संवाददाताओं से कहा, "पीडीपी फासीवादी आरएसएस की सहयोगी बन चुकी है." कर्रा 2014 में लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के करीबी माने जाने वाले कर्रा पीडीपी के संस्थापकों में से एक हैं.
वह हमेशा से भाजपा-पीडीपी गठबंधन के विरुद्ध थे और अपनी नाराजगी पहले भी जाहिर कर चुके थे. कर्रा ने कश्मीर घाटी में पिछले दो माह से अधिक समय से जारी हिंसा और तनाव के बीच इस्तीफा दिया है. घाटी में जारी हिंसा व तनाव में अब तक 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों घायल हुए हैं.
जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठबंधन से नाराज कर्रा ने संवाददाताओं से कहा, "पीडीपी फासीवादी आरएसएस की सहयोगी बन चुकी है." कर्रा 2014 में लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के करीबी माने जाने वाले कर्रा पीडीपी के संस्थापकों में से एक हैं.
वह हमेशा से भाजपा-पीडीपी गठबंधन के विरुद्ध थे और अपनी नाराजगी पहले भी जाहिर कर चुके थे. कर्रा ने कश्मीर घाटी में पिछले दो माह से अधिक समय से जारी हिंसा और तनाव के बीच इस्तीफा दिया है. घाटी में जारी हिंसा व तनाव में अब तक 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों घायल हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू-कश्मीर, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, पीडीपी, तारिक कर्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस, पीडीपी-बीजेपी गठबंधन, PDP Lawmaker Tariq Karra, RSS, PDP-BJP Alliance, Tariq Karra Quits