विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2015

सूरत में पटेलों ने आरक्षण के लिए धर्मांतरण की धमकी दी

सूरत में पटेलों ने आरक्षण के लिए धर्मांतरण की धमकी दी
अहमदाबाद: पटेलों की ओबीसी श्रेणी में शामिल करने की मांग पर गुजरात सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के बीच समुदाय के कम से कम 500 परिवारों ने नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण का लाभ प्राप्त करने के लिए हिन्दू धर्म छोड़कर कोई अन्य धर्म अपनाने की धमकी दी।

ये परिवार अहमदाबाद से करीब 260 किलोमीटर दूर सूरत शहर के पास पसोदरा गांव में रहते हैं। स्थानीय पटेल नेताओं ने इस कदम को राज्य सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध बताया। नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार उन्हें ओबीसी श्रेणी के तहत आरक्षण का लाभ नहीं दे रही है।

अखिल भारतीय पाटीदार सेना के एक प्रमुख सदस्य राजू बोदरा ने सूरत जिले में कहा, पसोदरा के कम से कम 500 पटेल परिवारों ने पटेलों को आरक्षण का लाभ देने से सरकार के इनकार के बीच धर्मांतरण का फैसला किया है। हमने धर्मांतरण की अपनी इच्छा विभिन्न हिन्दू संगठनों और हमारे धर्म के नेताओं को बताई है। एक स्थानीय निवासी विजय पटेल ने कहा कि परिवार इस तरह का कदम उठाने के लिए 'मजबूर' हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com