विज्ञापन

प्रताप सारंगी के सिर में लगे 5 टांके, मुकेश राजपूत का BP बढ़ा... RML अस्पताल ने दिया BJP सांसदों का हेल्थ अपडेट

संसद परिसर में गुरुवार सुबह धक्का-मुक्की के दौरान BJP सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी पर एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा. सारंगी के सिर से खून निकल रहा था. धक्कामुक्की में यूपी फर्रुखाबाद से BJP सांसद मुकेश राजपूत को भी चोटें आई हैं. दोनों को RML हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

प्रताप सारंगी के सिर में लगे 5 टांके, मुकेश राजपूत का BP बढ़ा... RML अस्पताल ने दिया BJP सांसदों का हेल्थ अपडेट
RML अस्पताल में भर्ती प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत का हाल-चाल लेने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.
नई दिल्ली:

संसद परिसर में गुरुवार को कथित धक्का-मुक्की को लेकर BJP और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. BJP सांसद प्रताप सारंगी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर उन्हें धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया है. धक्का-मुक्की में BJP के एक और सांसद मुकेश राजपूत को भी चोटें आई हैं. दोनों को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच RML अस्पताल ने दोनों BJP सांसदों का हेल्थ अपडेट दिया है.

अस्पताल ने बताया कि ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी को सिर पर काफी गहरी चोटें आई हैं. RML अस्पताल के ICU में उनका इलाज चल रहा है. उन्हें 5 टांके लगाए गए हैं. जबकि मुकेश राजपूत का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद मेडिकल सुपरिटेंडेंट अजय शुक्ला ने बताया, " चूंकि दोनों के सिर में चोट लगी थी, इसलिए उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था. प्रताप सारंगी को भारी ब्लीडिंग हो रही थी और उनके माथे में गहरा घाव है. इसलिए, उन्हें टांके लगाने पड़े." 

अजय शुक्ला के मुताबिक, "BJP सांसद मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे. अभी, वे होश में हैं, लेकिन उन्हें चक्कर आ रहे हैं और बेचैनी हो रही है. उनका ब्लड प्रेशर हाई हो गया था. यह मरीज और उनकी रिपोर्ट पर निर्भर करेगा कि उन्हें कितने समय तक अस्पताल में रहना होगा."

संसद में आज क्या हुआ?
संसद परिसर में गुरुवार सुबह धक्का-मुक्की के दौरान BJP सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी पर एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा. सारंगी के सिर से खून निकल रहा था. धक्कामुक्की में यूपी फर्रुखाबाद से BJP सांसद मुकेश राजपूत को भी चोटें आई हैं. दोनों को RML हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

BJP सांसदों ने दर्ज करवाई FIR
इस घटना के बाद BJP सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. राहुल के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में 6 धाराओं में केस दर्ज करवाई गई है. इनमें हत्या कोशिश की धारा भी शामिल है.

कांग्रेस ने भी दर्ज कराई शिकायत
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरग से धक्का-मुक्की करने और खराब व्यवहार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है.

BJP सांसदों ने हमें संसद में दाखिल होने से रोका : राहुल गांधी
संसद में धक्का-मुक्की कांड के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, "BJP सांसदों ने हमें संसद में दाखिल होने से रोका. देश के गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब के बारे में जो बयान दिया है, वो बहुत ही दुखद है. उन्होंने बिना फैक्ट के कल प्रेस वार्ता कर भी झूठ ही कहा.  आज तक BJP ने बाबा साहेब और पंडित नेहरू के बारे में जो भी कहा है, वो सब झूठ है."

देश कभी कांग्रेस को माफ नहीं करेगी: शिवराज सिंह चौहान
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ ही BJP की ओर से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, "अभी-अभी कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने और राहुल गांधी जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. हम सोच रहे थे कि वो संसद में उनके द्वारा किए गए कुकृत्य की क्षमा मांगेंगे. लेकिन उन्होंने क्षमा नहीं मांगी. मुझे तो समझ ही नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की. राहुल गांधी बोले- मुद्दों से भटआज मेरा मन भारी है, व्यथित है, पीड़ा से भरा हुआ है. मैं एक दर्जन बार लोकसभा और विधानसभा का सदस्य रहा हूं. मैंने सांसदों और विधायकों के व्यवहार और आचरण को देखा है. लेकिन आज जो संसद में हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. अशालीन, अशोभनीय और गुंडागर्दी से भरा व्यवहार किया. कांग्रेस और राहुल गांधी ने लोकतंत्र को कलंकित किया है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com