Parliament Special Session 2023 Day 2 Live Updates: आज यानी 19 सितंबर को संसद के विशेष सत्र का दूसरा दिन है. आज से संसद की कार्यवाही नए संसद भवन (New Parliament Building) में आयोजित हुई. पीएम ने लोकसभा में अपने संबोधन में कहा कि यह भवन और उसमें भी यह सेंट्रल और एक प्रकार से हमारी भावनाओं से भरा हुआ है. हमें भावुक भी करता है और हमें हमारे कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है. नए संसद भवन में पहले संबोधन में PM मोदी ने कहा कि यह अवसर कई मायने में अभूतपूर्व है. उन्होंने कहा कि भारत नए संकल्प लेकर संसद के नए भवन में अपने भविष्य तय करने के लिए आगे बढ़ रहा है. इसके बाद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश किया, जिस पर कल चर्चा होगी.
Parliament Special Session :
महिला आरक्षण बिल पर खरगे के बयान पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि खरगे का बयान बिल्कुल सतही है.
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर खरगे के बयान को लेकर हंगामा हुआ. उन्होंने महिला आरक्षण बिल में OBC को आरक्षण ना मिलने के मुद्दे को उठाया और इसे पिछड़ों के साथ अन्याय बताया. उनके बयान के बाद संसद में हंगामा होने लगा.
PM मोदी ने कहा कि विज्ञान जगत में चंद्रयान-3 की गगनचुंबी सफलता हर देशवासी को गर्व से भर देती है.भारत की अध्यक्षता में जी20 का असाधारण आयोजन विश्व में अद्वितीय उपलब्धियां हासिल करने वालाएक अवसर भारत के लिए बना.आज आधुनिक भारत और प्राचीन लोकतंत्र का प्रतीक नए संसद भवन का शुभारंभ हुआ है.
Parliament Session Live Updates: PM मोदी ने नए संसद भवन में अपना पहला संबोधन दिया. सभी सांसदों और देशवासियों को दी शुभकामनाएं. पीएम ने कहा कि नई संसद का यह प्रथम और ऐतिहासिक सत्र है. मैं सभी मान्य सांसदों को और देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में नए सदन में बात रखने का अवसर देने के लिए लोकसभा स्पीकर का आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने इस नए संसद भवन में सभी माननीय सांसदों का हृदय से स्वागत किया .पीएम ने कहा कि यह अवसर कई मायने में अभूतपूर्व है. आजादी के अमृत कल का एक उषा कल है और भारत नए संकल्प लेकर नए भवन में अपने भविष्य तय करने के लिए आगे बढ़ रहा है.
"ये गणेश चतुर्थी का शुभ दिन है" : नए संसद भवन में #PMModi का पहला संबोधन#NewParliamentBuilding pic.twitter.com/hqfD5WwSmV
- NDTV India (@ndtvindia) September 19, 2023
Parliament Session Live: पीएम के संबोधन के बाद सभी सांसद नए संसद भवन में जा रहे हैं .अब नई संसद में विशेष सत्र की बैठकें आयोजित होंगी. सभी सांसद संविधान की प्रति के साथ नए संसद भवन की ओर रुख कर रहे हैं.
Parliament Special Session Live Updates: पीएम ने ट्रांसजेंडरों और दिव्यांगों का जिक्र करते हुए कहा कि संसद में इन वर्षों में ट्रांसजेंडर को न्याय देने वाले कानून का भी निर्माण किया. इसके माध्यम से हम ट्रांसजेंडर अपनी सद्भाव और सम्मान के भाव के साथ उनको नौकरी शिक्षा स्वास्थ्य और बाकी जो भी सुविधाएं हैं उसे एक गरिमा के साथ प्राप्त कर सके, इसकी दिशा में हम आगे बढ़े. हमारे दिव्यांग जनों के लिए भी उनकी जरूरत को देखते हुए ऐसे कानून के निर्माण किए गए जो उनके लिए उज्जवल भविष्य की गारंटी बना रही हैं.
पीएम ने अपने संबोधन में सबसे पहले देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामना दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि आज नई संसद भवन में हम सब मिलकर नई भविष्य का श्रीगणेश करने जा रहे हैं. आज हम यहां विकसित भारत का संकल्प दोहराना,फिर एक बार संकल्प बद्ध होना और उसको परिपूर्ण करने के लिए जी जान से जुड़ने के इरादे से नए भगन की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं.
इस अवसर का लाभ उठाते हुए, बिना किसी मलाल के और बिना कुछ कहे, मैं कहना चाहुंगा कि मैं इस मंच पर खड़ा होकर उत्साहित महसूस कर रहा हूं, जिसने दिग्गजों की आकाशगंगा के बीच ऐतिहासिक घटनाओं और कई महत्वपूर्ण घटनाओं का कारवां देखा है: लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है pic.twitter.com/oeBAkItY7Z
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
पुराने संसद भवन में विदाई समारोह जारी है. सभी सांसद इस कार्यक्रम में शाम होने के लिए सेंट्रल हॉल में जुटे हैं. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी समारोह को संबोधित कर रहे हैं. संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सेंट्रल हॉल में समारोह में स्वागत भाषण दिया.
#WATCH दिल्ली: सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद नरहरि अमीन बेहोश हो गए। वह अब ठीक हैं और फोटो सेशन का हिस्सा हैं। pic.twitter.com/AenEAs5hFi
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
#WATCH दिल्ली: आज सेंट्रल हॉल कार्यक्रम के लिए संसद भवन में तैयारियां चल रही हैं।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
'भारत की संसद की समृद्ध विरासत को मनाने और 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प' के लिए एक समारोह आज सुबह 11 बजे यहां राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। pic.twitter.com/hi4hecPAcj
#WATCH दिल्ली: पुराने संसद भवन में संसद सदस्य आज के संसद सत्र से पहले एक संयुक्त फोटो के लिए एकत्र हुए।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
सदन की कार्यवाही आज से नए संसद भवन में होगी। pic.twitter.com/251BNkQJNC
संसद का विशेष सत्र | संसद भवन में सुरक्षाकर्मी नई वर्दी में दिखे। pic.twitter.com/OVlONqtm6S
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2023
Parliament Special Session 2023 Day 2 Live Updates:
नए संसद भवन में कैसा रहेगा पहला दिन, जानें 19 सितंबर के कामकाज का पूरा शेड्यूलhttps://t.co/XYYBCqkwLB pic.twitter.com/72JvoESkMc
- NDTV India (@ndtvindia) September 18, 2023
आज 11 बजे से नई संसद भवन के सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम शुरू होगा.ये कार्यक्रम 11 बजे से 12:35 बजे तक चलेगा. जिसमें भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया जाएगा. सेंट्रल हॉल के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे संबोधित करेंगे.