Parliament Budget Session : राज्यसभा में बुधवार को कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी सदस्यों ने किसानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर तत्काल चर्चा कराने की मांग करते हुए हंगामा किया, जिसके कारण शून्यकाल में कार्यवाही बाधित हुई और सदन की बैठक पूर्वाह्न 11 बजकर करीब 15 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन में शून्यकाल शुरू होते हुए नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए नोटिस दिए जाने का जिक्र किया और कहा कि केंद्र के तीन नए कृषि कानून (Farm Laws) किसानों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलनरत हैं. उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों में भी किसानों का आंदोलन जारी है, भले ही वह यहां नहीं दिख रहा हो. सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस सदस्यों दीपेंद्र हुड्डा, प्रताप सिंह बाजवा, राजीव सातव, राजद के मनोज झा और द्रमुक के टी शिवा की ओर से उन्हें किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए नोटिस 267 के तहत कार्यस्थगन नोटिस मिले हैं. इसके अलावा बसपा के अशोक सिद्धार्थ की ओर से एक नोटिस पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर चर्चा के लिए मिला है.
Rajya Sabha adjourned till 12 pm today, amid sloganeering by the Opposition over rising fuel prices. pic.twitter.com/UWP5fninZR
- ANI (@ANI) March 10, 2021
Congress & TMC give adjournment motion notice in Lok Sabha, demanding repeal of three farm laws.
- ANI (@ANI) March 10, 2021
DMK, CPI (M), Shiv Sena & BSP give adjournment motion notice in Lok Sabha for discussion on rising fuel prices
New Delhi: Union Ministers Rajnath Singh, Nirmala Sitharaman, Dr S Jaishankar, and Prahlad Patel reach Parliament to participate in BJP parliamentary party meeting. pic.twitter.com/JWZC2IAaN7
- ANI (@ANI) March 10, 2021