रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को देश को अवगत कराया कि पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से सेनाओं को पीछे हटाए जाने को लेकर भारत और चीन के बीच सहमति बन गई है. सिंह ने बताया कि पैंगोंग झील क्षेत्र में चीन के साथ सेनाओं को पीछे हटाने का जो समझौता हुआ है उसके अनुसार दोनों पक्ष अग्रिम तैनाती चरणबद्ध, समन्वय और सत्यापन के तरीके से हटाएंगे. राज्यसभा में दिए एक बयान में रक्षा मंत्री ने यह आश्वासन भी दिया कि इस प्रक्रिया के दौरान भारत ने ‘‘कुछ भी खोया नहीं है'. उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के अन्य क्षेत्रों में तैनाती और निगरानी के बारे में ‘‘कुछ लंबित मुद्दे'' बचे हैं. वहीं, राज्य सभा में बजट चर्चा पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को जवाब देंगी. उसके बाद कल ही राज्य सभा की कार्यवाही आठ मार्च तक के लिए स्थगित हो जाएगी. पहले शनिवार तक कामकाज करने की बात थी.
Here Are LIVE Updates on Parliament Session :-
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार देश के विकास के लिए मांग पैदा करने में विफल रही है तथा 'अकुशल आर्थिक कुप्रबंधन' के कारण सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तीन साल पहले के स्तर पर पहुंच जाएगा. उन्होंने उच्च सदन में आम बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए दावा किया कि 2021-22 का बजट विफल रहा है क्योंकि गरीब को नकदी अंतरण के तहत छोटी राशि भी नहीं दी गयी तथा राशन प्रदान करने की सुविधा को भी जारी नहीं रखा गया.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन के साथ गतिरोध को लेकर राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वक्तव्य के बाद बृहस्पतिवार को केंद्र पर निशाना साधा और सवाल किया कि सरकार जवानों के बलिदान का अपमान क्यों कर रही है. उन्होंने ट्वीट किया, "पूर्व की यथास्थिति बरकरार नहीं रहने का मतलब कोई शांति नहीं.' कांग्रेस नेता ने सवाल किया, "भारत सरकार हमारे जवानों के बलिदान का अपमान क्यों कर रही है और अपना क्षेत्र जाने को क्यों दे रही है?'
No status quo ante = No peace & tranquility.
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 11, 2021
Why is GOI insulting the sacrifice of our jawans & letting go of our territory?
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति पर देंगे बयान.
Army Chief General MM Naravane arrives at the Parliament.
- ANI (@ANI) February 11, 2021
Defence Minister Rajnath Singh to make a statement on 'present situation in Eastern Ladakh' in Rajya Sabha at 10:30 am today. pic.twitter.com/E4ftM6DKM9
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में पूर्वी लद्दाख की मौजूदा स्थिति पर देंगे बयान.
#WATCH | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh arrives at the Parliament.
- ANI (@ANI) February 11, 2021
He will make a statement on 'present situation in Eastern Ladakh' in Rajya Sabha at 10:30 am today. pic.twitter.com/hyXn9iyD0w
BJP MP Bhagwat Karad has given Zero hour Notice in Rajya Sabha expressing, "concern over investigation ordered by Maharashtra Govt against Sachin Tendulkar and Lata Mangeshkar."
- ANI (@ANI) February 11, 2021
Defence Minister Rajnath Singh will make a statement in Rajya Sabha at 10:30 am today regarding 'present situation in Eastern Ladakh'.
- ANI (@ANI) February 11, 2021
(File photo) pic.twitter.com/ptIP7DNzFy