पाकिस्तान ने सोमवार यानी 22 जून को फिर से सीज़फायर का उल्लंघन किया, जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. सेना की जवाबी कार्रवाई में एक जवान शहीद हो गया. सोमवार को कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की. जवाब में सेना ने भी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में हवलदार दीपक कर्की गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें बचाया जा सका.
सेना ने बयान जारी कर बताया कि नौशेरा सेक्टर पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में दिलीप कर्की शहीद हो गए. सेना ने कहा, 'दिलीप कर्की बहादुर, ईमानदार और प्रेरित जवान थे. उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य समर्पण के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा.'
इसके पहले रविवार को ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. सुबह 6:15 बजे LoC से सटे पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई और मोर्टार दागे गए. जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. इस कार्रवाई में कोई हताहत नहीं हुआ था. बीते 16 जून को भी पाकिस्तान ने तंगधार सेक्टर में सीज़फायर तोड़ा था. जून महीने में ही पाकिस्तान चार से ज्यादा बारा सीज़फायर का उल्लंघन कर चुका है.
इसके अलावा अभी 20 जून को ही भारत में ड्रोन से हथियार भेजने की पाकिस्तान की नापाक कोशिश को भी नाकाम किया गया था. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया. पुलिस ने कहा कि बीएसएफ द्वारा निशाना बनाए गए ड्रोन से यूएस मेड एक एम-4 रायफल, दो मैगजीन, 60 राउंड गोलियां और सात ग्रेनेड बरामद हुए हैं. इसकी डिलीवरी किसी अली भाई नाम के शख्स को होनी थी क्योंकि पेलोड पर उसका उसका नाम लिखा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं