जम्मू एवं कश्मीर के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने मंगलवार देर शाम एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नौगाम सेक्टर में मोटार दागे और अन्य हथियारों से गोलाबारी की. भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. भारतीय सेना ने बुधवार सुबह यह जानकारी दी. पाकिस्तान लगातार एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करता रहा है.
इससे पहले, मंगलवार को ही पाकिस्तान ने तंगधार सेक्टर में (LoC के पास) संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. जिसके जवाब में भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की थी. सेना से जुड़े अधिकारी ने यह जानकारी दी थी. पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार को तड़के मोटार्र दागे गए और गोलीबारी की हई थी. पाकिस्तान की इस हरकत का जवाब भारतीय सेना ने भी दिया.
Pakistan violates ceasefire in Naugam Sector (J&K). On 16 Jun 2020, in the late evening hours, Pakistan initiated an Unprovoked Ceasefire Violation (CFV) along the LoC in Naugam Sector by firing Mortars and other weapons. befitting response was given.@adgpi @NorthernComd_IA
— Chinar Corps - Indian Army (@ChinarcorpsIA) June 17, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं