जम्मू बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से रातभर गोलाबारी होती रही है। कानाचक सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया गया। सीमावर्ती इलाकों में बसे रिहायशी इलाकों में भी गोले दागे गए। बॉर्डर पर मौजूद बीएसएफ के जवान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
ताजा गोलाबारी में तीन बीएसएफ जवान समेत आठ लोग के घायलों होने की खबर है। बीती रात बीएसएफ की करीब 60 चौकियों पर गोलाबारी की गई है।
सांबा, हीरानगर, रामगढ़, अरनिया, आरएस पुरा, कानाचक और परगवाल सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया है। पिछले कई दिनों से जारी गोलाबारी की वजह से सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोग बड़ी तादाद में पलायन कर रहे हैं। आरएस पुरा और सांबा से हज़ारों लोग पलायन कर चुके हैं। घर बार छोड़कर आए लोगों ने स्कूलों में शरण ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं