विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2024

पाकिस्तान: इमरान खान के करीबी महमूद कुरैशी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने विशेष अदालत के 30 जनवरी, 2024 के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि संविधान और कानून के अनुसार कोई भी दोषी व्यक्ति चुनाव में भाग नहीं ले सकता है.

पाकिस्तान: इमरान खान के करीबी महमूद कुरैशी चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित
पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव होने वाले हैं...

पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने जेल में बंद देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी शाह महमूद कुरैशी को सरकारी खुफिया जानकारी लीक करने के मामले में 10 साल कैद की सजा सुनाए जाने के मद्देनजर उन्हें पांच साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया. पूर्व विदेश मंत्री कुरैशी (67) को ऐसे समय में अयोग्य ठहराया गया है जब आठ फरवरी को देश में आम चुनाव होने हैं. खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) सरकार की कार्रवाई के बावजूद और अपने प्रसिद्ध चुनाव चिह्न बल्ले के बिना चुनाव लड़ रही है.

खान और कुरैशी को गोपनीयता का उल्लंघन करने के मामले में मंगलवार को 10-10 साल जेल की सजा सुनाई गई.

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की खबर के अनुसार, पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने विशेष अदालत के 30 जनवरी, 2024 के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि संविधान और कानून के अनुसार कोई भी दोषी व्यक्ति चुनाव में भाग नहीं ले सकता है.

ईसीपी ने शनिवार को कहा, ‘‘परिणामस्वरूप, मखदूम शाह महमूद कुरैशी ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान' के संविधान के अनुच्छेद 63(1)(एच) के साथ चुनाव अधिनियम, 2017 की धारा 232 के तहत अयोग्य हो गए हैं.''

दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के निकाह को ‘गैर-इस्लामी' करार देते हुए दंपती को सजा सुनाए जाने के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती दी जाएगी. यह घोषणा शनिवार को उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने की. पीटीआई ने साथ ही दावा किया कि आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव में भी मतदाता इस अन्याय का ‘बदला' लेंगे.

ये भी पढ़ें- अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में 30 से ज्यादा हूती ठिकानों पर किया हमला

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com