
पहलगाम में मंगलवार को हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में कई और लोग घायल हुए हैं. इस हमले में मारे गए लोगों की सूची में सैयद आदिल हुसैन शाह का नाम भी शामिल है. आदिल पहलगाम में उस जगह पर लोगों को घोड़े पर बिठा के घुमाते थे. एक आतंकवादी की बंदूक छीनने की कोशिश के दौरान उनकी जान चली गई. आदिल के नमाज-ए-जनाजा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी शामिल हुए. उन्होंने कहा है कि हम पीड़ित परिवार का ध्यान रखेंगे.
अपने मेहमान को बचाते हुई गई घोड़े वाले की जान
एनडीटीवी के जम्मू कश्मीर संवाददाता नजीर मसूदी ने घटना के बाद पहलगाम का दौरा किया. उन्होंने बताया कि जिस समय आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया उस समय सैयद आदिल हुसैन शाह एक पर्यटक को घुमा रहे थे. उन्होंने जब देखा कि आतंकवादी उनके मेहमान को मारने की कोशिश कर रहे हैं तो वो आतंकवादी से भिड़ गए. उन्होंने आतंकवादी की बंदूक छीनने की कोशिश की. इस दौरान उनकी मौत हो गई.

सैयद आदिल हुसैन शाह के अंतिम संस्कार में शामिल होने आईं महिलाएं.
आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में जिस पर्यटन स्थल को निशाना बनाया, वह मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर है. इस हमले में मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. इनमें से एक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और एक नेपाल का निवासा था. वहीं सैयद आदिल हुसैन शाह समेत दो स्थानीय लोग भी इस हमले में मारे गए हैं.
कौन है वो कश्मीरी सैयद हुसैन शाह जो पहलगाम में आतंकियों से अकेला ही भिड़ गया?@nazir_masoodi | #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/t6Jmj9IEYR
— NDTV India (@ndtvindia) April 23, 2025
आदिल के जनाजे में शामिल होने आए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सुनने में यह आया है कि आदिल वो शख्श थे, जिन्होंने हमले को रोकने की कोशिश की. उन्होंने हथियार छीनने की कोशिश की तभी उन्हें निशाना बनाया गया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ उनकी पूरी हमदर्दी है. उन्होंने कहा कि इस परिवार की हमें मदद करनी होगी. इस मौके पर मैं इस परिवार को यह याद दिलाने के लिए आया हूं कि हूकूमत उनके साथ खड़ी है.
He tried to save tourists by snatching guns from Militants. Locals said he was a brave man and his family will be taken care of says HCM @OmarAbdullah at Adil's funeral. pic.twitter.com/NIuZBkr9Pv
— JKNC (@JKNC_) April 23, 2025
किस संगठन ने ली है पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है. भारत सरकार ने लश्कर-ए-तैयबा पर प्रतिबंध लगा रखा है. रक्षा मामलों के जानकारों का कहना है कि टीआरएफ केवल चेहरा भर है, असल में इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा ने ही अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: इन लोगों को तो... पहलगाम आतंकी हमले पर असदुद्दीन ओवैसी का आया बड़ा बयान, पढ़ें क्या कुछ कहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं