विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2017

'पद्मावती' विवाद : भाजपा नेता ने ममता को दी 'सूर्पणखा' बनाने की धमकी

भाजपा नेता ने यह बयान ममता बनर्जी के उस बयान के बाद दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल संजय लीला भंसाली और उनकी विवादित फिल्म 'पद्मावती' व फिल्म के निर्माण में शामिल लोगों का स्वागत करने को तैयार है.

'पद्मावती' विवाद : भाजपा नेता ने ममता को दी 'सूर्पणखा' बनाने की धमकी
सुरज पाल अमू पद्मावती में काम करने को लेकर दीपिका पादुकोण के खिलाफ भी विवादित बयान दे चुके हैं
चंडीगढ़/कोलकाता: हरियाणा के भाजपा नेता सूरज पाल अमू ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धमकी दी है कि उनका 'सूर्पणखा' जैसा हाल होगा. 'सूर्पणखा' महाकाव्य रामायण की एक पात्र है, जिसकी नाक लक्ष्मण ने काट दी थी. भाजपा नेता ने यह बयान ममता बनर्जी के उस बयान के बाद दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल संजय लीला भंसाली और उनकी विवादित फिल्म 'पद्मावती' व फिल्म के निर्माण में शामिल लोगों का स्वागत करने को तैयार है. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस समेत लेखक व संस्कृति से जुड़ी शख्सियतों ने अमू के बयान की आलोचना की है और बयान को 'शर्मनाक' व 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया है.

एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमू ने 'सूर्पणखा' के संदर्भ का उल्लेख किया था. नाक काटने का भाव पेश करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे पता चला है कि ममता बनर्जी कह रही हैं कि संजय लीला भंसाली कोलकाता आओ. हम आपका स्वागत करेंगे. मैं कहता हूं कि यह रामचंद्रजी के भ्राता लक्ष्मणजी का गांव है और लक्ष्मणजी ने 'सूर्पणखा' के साथ क्या किया था, यह मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है."

'पद्मावती' पर जारी विवादों के बीच उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, लोकतंत्र में हिंसक धमकियां स्वीकार्य नहीं

सूरज पाल अमू अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के भी सदस्य हैं. उधर, तृणमूल कांग्रेस ने अमू से माफी मांगने को कहा है. पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, "उनकी भाषा और टिप्पणी की अनदेखी नहीं की जा सकती है. चाहे तो वह माफी मांगें, वरना प्रदेश के लोग प्रदर्शन शुरू करेंगे." प्रख्यात बंगाली लेखक शिर्शेन्दु मुखोपाध्याय ने अमू की टिप्पणी को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं मालूम कैसे विरोध किया जाए. ऐसे बयान से हमारे बीच हताशा का भाव उत्पन्न हुआ है. बतौर राजनेता उनको अपने शब्दों का इस्तेमाल करने में ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. मुझे नहीं मालूम कि पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. ऐसे बयानों पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए."

VIDEO: करणी सेना ने पद्मावती टलने के बाद वापस ली भारत बंद की अपील

शिक्षाविद नरसिंह प्रसाद भादुड़ी ने कहा कि कुछ राजनेता अक्सर सीमा लांघ देते हैं और राजनीतिक आचारण नीति को भूल जाते हैं. कवि सुबोध सरकार ने फिल्म के निर्देशक, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को पक्ष लेने पर ममता बनर्जी की सराहना की. रंगकर्मी देबेश चट्टोपाध्याय ने कहा कि लोगों को धमकी देना भाजपा और आरएसएस के एजेंडे का हिस्सा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com