
शरद पवार उन सात लोगों में शामिल हैं, जिन्हें इस साल पद्म विभूषण सम्मान के लिए चुना गया है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शरद पवार ने पद्म विभूषण सम्मान किसानों को समर्पित किया
'55 साल में मेरे सामाजिक कार्य इस सम्मान के कारण अर्थपूर्ण हो गए'
शिवसेना और भाजपा ने शरद पवार को पद्म विभूषण दिए जाने का स्वागत किया
पवार ने कहा, 'पिछले 55 साल में मेरी ओर से किए गए सामाजिक कार्य इस सम्मान के कारण अर्थपूर्ण हो गए हैं. देश में जब कभी तनाव के हालात रहे, तो मैंने हमेशा शांति लाने की कोशिश की है.' वर्ष 2004 से 2014 तक देश के कृषि मंत्री रहे पवार ने देश के दूसरे सबसे बड़े पुरस्कार के लिए उनके नाम की घोषणा के बाद ट्वीट कर अपना पुरस्कार किसानों को समर्पित किया. उन्होंने लिखा, 'मैं यह पुरस्कार किसानों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से इस देश को खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया.'
एनसीपी की राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी शिवसेना और भाजपा ने पवार को पद्म विभूषण दिए जाने के केंद्र सरकार के निर्णय का स्वागत किया. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, 'सम्मान के लिए उन्हें नामित करने के केंद्र के निर्णय का हम स्वागत करते हैं और उन्हें बधाई देते हैं. राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, 'उनसे राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बाद भी वह सहकारी आंदोलन के सबसे बड़े और सर्वश्रेष्ठ नेता हैं और महान कृषिविद् हैं.' इस बीच, महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा, 'राजनीति में मतभेद हैं और हमेशा रहेंगे, लेकिन, राजनीति और कृषि के क्षेत्र में शरद पवार का योगदान सराहनीय है.'
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शरद पवार, पद्म विभूषण, पद्म सम्मान 2017, एनसीपी, Sharad Pawar, Padma Vibhushan, Padma Awards 2017, NCP