पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (फाइल फोटो )
नई दिल्ली:
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम ने खुदरा महंगाई दर बढ़ने और औद्योगिक उत्पादन में आई गिरावट को लेकर आज सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि लगता है कि अच्छे दिन आने वाले हैं. उन्होंने निवर्तमान मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के एक बयान का हवाला दिया और कहा कि नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को होने वाले नुकसान संबंधी कांग्रेस नेताओं का अनुमान सच साबित हुआ है.
INX मीडिया केस: ईडी के बाद अब CBI के सामने पेश हुए चिदंबरम
पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, ''खुदरा महंगाई दर पांच महीनों के उच्चतम स्तर पर है, जबकि औद्योगिक उत्पादन सात महीनों के निम्नतम स्तर पर है. लगता है कि अच्छे दिन आने वाले हैं.'' उन्होंने कहा, ''निवर्तमान मुख्य आर्थिक सलाहकार का कहना है कि अर्थव्यवस्था में गिरावट की एक वजह नोटबंदी भी है. यही हमने भी कहा था कि नोटबंदी की वजह से जीडीपी को 1.5 फीसदी का नुकसान होगा.''
वाड्रा को इनकम टैक्स नोटिस पर जवाब दें राहुल गांधी
गौरतलब है कि खुदरा महंगाई दर जून महीने में बढ़कर 5 प्रतिशत हो गयी. मई में यह 4.87 प्रतिशत थी. औद्योगिक उत्पादन में भी गिरावट दर्ज की गई है. मई माह में औद्योगिक उत्पादन 3.2 प्रतिशत रहा है. जबकि अप्रैल महीने में यह आंकड़ा 4.9 प्रतिशत था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
INX मीडिया केस: ईडी के बाद अब CBI के सामने पेश हुए चिदंबरम
खुदरा महंगाई 5 महीने के उच्चतम स्तर पर, औद्योगिक विकास (आईआईपी) 7 महीने के निचले स्तर पर है। लगता है 'अच्छे दिन' आने वाले हैं।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 13, 2018
पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, ''खुदरा महंगाई दर पांच महीनों के उच्चतम स्तर पर है, जबकि औद्योगिक उत्पादन सात महीनों के निम्नतम स्तर पर है. लगता है कि अच्छे दिन आने वाले हैं.'' उन्होंने कहा, ''निवर्तमान मुख्य आर्थिक सलाहकार का कहना है कि अर्थव्यवस्था में गिरावट की एक वजह नोटबंदी भी है. यही हमने भी कहा था कि नोटबंदी की वजह से जीडीपी को 1.5 फीसदी का नुकसान होगा.''
निवर्तमान मुख्य आर्थिक सलाहकार का कहना है कि नोटबंदी ने अर्थव्यवस्था को निश्चित रूप से सुस्त बनाने में योगदान दिया है। जैसा कि हमने अनुमान लगाया था, इससे जीडीपी को 1.5% का नुकसान हुआ।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 13, 2018
वाड्रा को इनकम टैक्स नोटिस पर जवाब दें राहुल गांधी
गौरतलब है कि खुदरा महंगाई दर जून महीने में बढ़कर 5 प्रतिशत हो गयी. मई में यह 4.87 प्रतिशत थी. औद्योगिक उत्पादन में भी गिरावट दर्ज की गई है. मई माह में औद्योगिक उत्पादन 3.2 प्रतिशत रहा है. जबकि अप्रैल महीने में यह आंकड़ा 4.9 प्रतिशत था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं