
- कुपवाड़ा के चौकीबल में सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
- सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया गया जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए महत्वपूर्ण था.
- गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से एक AK-47 राइफल, तीन मैगज़ीन और अन्य युद्ध सामग्री बरामद हुई.
ऑपरेशन महादेव के बाद से घाटी में सुरक्षा एजेंसिया चौकस हैं. मंगलवार को कुपवाड़ा के चौकीबल में भी एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसकी जानकारी चिनार कोर की तरफ एक्स पर दी गई है. सेना ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर कुपवाड़ा के चौकीबल में एक ज्वॉइन्ट सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. तलाशी के दौरान, एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 1 AK-47 राइफल, 3 मैगज़ीन, 17 UBGL और गोला-बारूद का जखीरा और युद्ध सामग्री बरामद की गई. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
OP CHOWKIBAL, Kupwara
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) July 29, 2025
Based on specific intelligence input, a joint search operation was launched by #IndianArmy & @JmuKmrPolice in Chowkibal, Kupwara.
During the search, one terrorist associate has been apprehended along with recovery of 01xAK-47 Rifle, 03xMagazines, 17x UBGLs… pic.twitter.com/vEhEAglzeE
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं