केरल में करीब दो साल बाद लोगों ने ओणम का त्योहार पूरे जोश व उल्लास के साथ मनाया. कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण लगी तमाम पाबंदियों के कारण पिछले दो साल में त्योहार के रंग फीके पड़ गए थे. इससे पहले 2018 और 2019 में भी राज्य के कुछ हिस्सों में आई विनाशकारी बाढ़ से ओणम उतने उत्साह से नहीं मनाया गया था.
इस साल हालांकि राज्यभर में लोगों में ओणम को लेकर उत्साह दिखा. लोगों ने इस साल घर की चार दीवारी से बाहर निकलर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ त्योहार का जश्न मनाया.
इस दक्षिणी राज्य में लोगों ने घरों को सजाया, रंगों तथा फूलों से रंगोली बनाई. परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे को ‘ओनाक्कोडी' (नए कपड़े) भेंट की और केले के ‘चिप्स' सहित केरल के खास व्यंजन तैयार किए.
Kerala | Traditional flower designs - 'Pookalam' arranged in Kozhikode indoor stadium, as part of #Onam celebrations today pic.twitter.com/sfImJu59Zf
— ANI (@ANI) September 8, 2022
गांवों में लोगों ने अपने घरों के आंगन में ऊंचे झूले भी लगाए.
ओणम, केरल का प्रमुख वार्षिक त्योहार है. यह मलयालम कैलेंडर में ‘चिंगम' मास की थिरुवोणम तिथि पर पड़ता है. यह पर्व केरल में फसल की कटाई से जुड़ा है.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, केरल पर कभी एक उदार असुर (राक्षस) राजा 'महाबली' का शासन था. उसके शासन काल में सभी समान थे और छल-कपट और चोरी की कोई घटनाएं नहीं होती थीं.
#WATCH | Kerala: #Onam celebrations underway with a rush of devotees at Thrikkakara Vamanamoorthy Temple, Ernakulam in Kochi pic.twitter.com/W4T04HSR01
— ANI (@ANI) September 8, 2022
कहा जाता है कि महाबली की लोकप्रियता से ईर्ष्या करने वाले देवताओं ने भगवान विष्णु की मदद से उन्हें पाताल लोक में पहुंचा दिया था, लेकिन उन्हें हर साल थिरुवोणम तिथि पर केरल लौटने की अनुमति दे दी थी. केरलवासी ओणम को राजा महाबली की घर वापसी के रूप में मनाते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को ओणम के पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह पर्व समाज में सौहार्द की भावना बढ़ाए.
Onam greetings to everyone, especially the people of Kerala and Malayali community spread around the world. This festival reaffirms the vital role of Mother Nature and the importance of our hardworking farmers. May Onam also further the spirit of harmony in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 8, 2022
उन्होंने ट्वीट किया, ‘सभी को ओणम की शुभकामनाएं, खासतौर पर दुनिया भर में रह रहे केरल और मलयाली समुदाय के लोगों को. यह पर्व प्रकृति की महत्ता तथा हमारे मेहनती किसानों की अहमियत को रेखांकित करता है. ओणम का यह पर्व समाज में सौहार्द की भावना बढ़ाए.'
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को ही देशवासियों को ओणम की बधाई दे दी थी.
Onam greetings to fellow citizens, specially to Malayali sisters and brothers. A festival marking new harvest, Onam also celebrates the values of equality, fairness and truth. May the joyous spirit of this festival strengthen social harmony and bring peace and prosperity to all.
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 8, 2022
My warm greetings on the auspicious occasion of Onam.
— Vice President of India (@VPSecretariat) September 8, 2022
Celebrated to honour the memory of King Mahabali, Onam symbolises the high values of honesty, compassion & sacrifice.
May the spirit of Onam bring peace, prosperity & happiness in everyone's lives. #Onam
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने भी बुधवार को दक्षिणी राज्य के लोगों और दुनिया भर में बसे मलयाली समुदाय के लोगों को ओणम की शुभकामनाएं दी थीं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं