अयोध्या में स्थापित रामलला की मूर्ति के लिए ड्रेस तैयार करने वाले डिजाइनर मनीष त्रिपाठी (Ram Lalla idol's Outfit Designe) का कहना है कि ईश्वर के साथ उनका गहरा संबंध है. उन्होंने ही ड्रेस डिजाइन करने में मदद की. कपड़े की डिजाइन के बारे में मनीष ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि "हमने काशी (वाराणसी) में भगवान के लिए एक पीतांबरी (पीला) कपड़ा तैयार किया था," उन्होंने बताया कि रामलला की ड्रेस में रेशम के साथ-साथ सोने और चांदी के तारों का प्रयोग किया गया है. उन्होंने रामलला के पोशाक के बारे में बताया कि इसमें की गई कढ़ाई में वैष्णव प्रतीक हैं.''
पोशाक के बारे में मनीष ने बताया कि ड्रेस बनाने की सबसे बड़ी चुनौती थी कि हमें एक ऐसा कपड़ा तैयार करना है, जो एक राजकुमार और एक भगवान की भव्यता के अनुरूप हो. मैंने भगवान राम से प्रार्थाना की कि वो मुझे मार्गदर्शन दिखा सकें ताकि मैं उनके लिए एक बेहतरीन ड्रेस डिजाइन कर सकूं.
युवा डिजाइनर मनीष ने बताया कि भगवान राम का इंतजार 500 साल से किया जा रहा है. उनकी भव्यता को दिखाने के लिए, भक्तों के अनुरूप ड्रेस बनाने के लिए मुझे बहुत ही विचार करना पड़ा.
मुझे बस इस बात की चिंता थी कि जब भक्त भगवान को देखेंगे तो उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी. हालांकि, मेरी मां ने मेरी सराहना की. उनके चेहरे पर मुस्कान और आंखों में आंसू थे.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों अयोध्या पहुंच कर बेहद निराश हुए अरुण गोविल? रामायण के 'राम' ने कहा- ये नहीं सोचा था
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं