
2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों को लेकर भारत ने अभी से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में सुविधाओं के निर्माण के लिए भी मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के मोटेरा में बल्तकार के दोषी आसाराम के आश्रम समेत तीन आश्रमों की जमीन को सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव, ओलंपिक विलेज और अन्य खेल सुविधाओं के अग्रहित किया जाएगा, जो मोटेरा में वर्तमान नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास लगभग 650 एकड़ में बनाई जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक तीन आश्रमों - संत श्री आसाराम आश्रम, भारतीय सेवा समाज और सदाशिव प्रज्ञा मंडल - को स्थानांतरित किए जाने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि इन भूमि खंडों को अधिग्रहित करने और तीनों ट्रस्टों को अन्य स्थल प्रदान करने की प्रक्रिया चल रही है. सूत्रों ने बताया कि अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त, अहमदाबाद जिला कलेक्टर और अहमदाबाद शहरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के सीईओ की तीन सदस्यीय समिति ने मास्टर प्लान के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
संत श्री आसाराम आश्रम, भारतीय सेवा समाज और सदाशिव प्रज्ञा मंडल के मामले में कलेक्टर, कार्यालय कानून के अनुसार लंबित कार्यवाही पूरी करेगा. भूमि पार्सल अंतिमीकरण समिति निर्माण के लिए वैकल्पिक भूमि या मुआवजा प्रदान करने पर फैसला लेगी. सदाशिव प्रज्ञा मंडल ने संरचनाओं को उनके वर्तमान स्थानों पर बनाए रखने का अनुरोध किया है. विकास से जुड़े शीर्ष सूत्रों ने बताया कि मास्टर प्लान में इसे समायोजित किया जा सकता है, बशर्ते कि अन्य भूमि पार्सल सौंपने में सहयोग किया जाए.
मास्टर प्लान में स्टेडियम के पास शिवनगर और वंजारा वास जैसे रिहायशी इलाकों को भी शामिल किया गया है. 20 फरवरी 2025 को गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल की अगुआई वाली एक समिति ने फैसला किया कि अहमदाबाद नगर निगम वहां रहने वालों को दूसरी जगह बसाएगा. अहमदाबाद कलेक्टर के कार्यालय को अधिग्रहण प्रक्रिया का काम सौंपा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं