विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2015

कर्नाटक : रेल ईंधन टैंकर में लगी आग, बड़ी दुर्घटना होते-होते बची

बेलगाम:

उत्तरी कर्नाटक के बेलगाम में रेल ट्रैक से ट्रक पर टैंकर लोड करते वक़्त एक ईंधन टैंकर में आग लग गई। जल्द ही यह आग फैलने लगी और इस टैंकर से सटे दूसरे टैंकर तक फैल गई, नतीजा यह हुआ कि तकरीबन 70 हजार लीटर पेट्रोल और 70 हज़ार लीटर डीजल जल गया।

आग की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन जिस तेज़ी से आग फैली, आग बुझाने में लगे कर्मियों को इस बात का डर था कि अगर तापमान ज्यादा बढ़ा तो वहां विस्फोट भी हो सकता था और इस हालात में आग बुझाने में लगे लोगों के लिए भी खतरा हो जाता।

ऐसे में काफी मुशक्कत के बाद जिन टैंकर्स में आग लगी थी, उन्हें दूसरी बोगियों से अलग किया गया और तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक, बेलगाम, टैंकर में आग, तेल के टैंकर में आग, Oil Tanker Catches Fire, Oil Tanker, Karnataka
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com