विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2013

ओडिशा : रेप की कोशिश के बाद आग के हवाले की गई लड़की की मौत

भुवनेश्वर: ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले की 14 साल की उस लड़की ने भुवनेश्वर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिसके साथ कुछ युवकों ने बलात्कार की कोशिश की थी और फिर उसे आग के हवाले कर दिया था। लड़की की मौत के बाद भुवनेश्वर में तनाव है।

स्थानीय पुलिस थाने के प्रभारी असीम पांडा ने बताया, लड़की ने गुरुवार रात कैपिटल अस्पताल में दम तोड़ दिया। लड़की को हवाई मार्ग से दिल्ली ले जाने में अधिकारियों के नाकाम रहने पर उसे कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लड़की पिछले 12 दिनों से जिंदगी की लड़ाई लड़ रही थी। बलात्कार की कोशिश और फिर उसे आग के हवाले कर दिए जाने के बाद कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर उसे भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर लेकर आए थे, लेकिन पीड़िता की हालत गंभीर हो जाने की वजह से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराने की योजना टाल दी गई।

पीड़िता केंद्रपाड़ा जिले के महाकलापद ब्लॉक की रहने वाली थी और सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। एक युवक और उसके दोस्त ने लड़की को 28 जुलाई को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में आरोपी- प्रदीप दास और एकादशी दास को गिरफ्तार किया जा चुका है। पीड़िता की मौत के बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने भुवनेश्वर के कई इलाकों में वाहनों को फूंक डाला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा में लड़की जलाया, उड़ीसा में नाबालिग से रेप, केंद्रपाड़ा रेप, Odisha Minor Burnt Alive, Odisha Minor Raped
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com